वाराणसी से अमित वर्मा की रिपोर्ट
जिम्मेदार अधिकारी सफाईकर्मियों को खुद देते हैं शह
दानगंज (चोलापुर)। बारिश का मौसम शुरू होते ही जहां एक तरफ जगह-जगह जल निकासी की समस्या उत्पन्न हो गई है वहीं दूसरी तरफ बनी हुई नालियों तथा सार्वजनिक स्थल की साफ सफाई ना होने से भी लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में जगह-जगह कूड़ा व गंदगी का अंबार लगा हुआ है। स्थिति यह है कि प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे भी खुले नाले व गंदगी के अंबार से गुजरकर विद्यालय परिसर में किसी तरह पठन पाठन कार्य करने को विवश है।
सफाई कर्मियों की लापरवाही ऐसी कि पूरे क्षेत्र को साफ करना तो दूर संकुल भवन, प्राथमिक विद्यालय जैसी जगहों पर भीषण गंदगी का अंबार लगा हुआ है। दानगंज बाजार की में बने नाले की कभी साफ सफाई ना होने से हल्की बारिश का भी पानी पूरी तरह सड़क पर लग जा रहा है तथा इससे सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं। सफाई कर्मियों की स्थिति यह है कि उन्हें पिछली बार कब देखा गया कोई नहीं बता सकता। दानगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर के ठीक सामने नाले को बजबजाता हुआ खुला छोड़ दिया गया है।
विद्यालय खुलने के साथ ही बच्चों को उक्त नाले में गिरने का भय बना रहता है व विद्यालय परिसर के भीतर भी भीषण गंदगी व दुर्गंध फैली हुई है। शिक्षा विभाग के अधिकारी निरीक्षण के नाम पर सिर्फ कागजी कार्रवाई कर कोरम पूरा कर देते हैं। जबकि विद्यालय परिसर में बिना नाक पर रूमाल रखें प्रवेश कर पाना असंभव है। वही इस बारे में एडीओ पंचायत से बार-बार शिकायत करने के बाद केवल आश्वासन दिया जाता है। गंदगी से रोग फैलने की आशंका देखते हुए क्षेत्रीय अभिभावक बच्चों विद्यालय में भेजने से कतरा रहे हैं। कई दिन तक टालमटोल करने के बाद सफाई कर्मियों की अनुपस्थिति के बारे में पूछने पर एडीओ पंचायत छोटेलाल ने कहा कि सफाई कर्मियों का रोस्टर लगाया जाएगा तब सफ़ाई होगी। संबंधित विभाग की गंभीर लापरवाही से क्षेत्रीय जनों में आक्रोश व्याप्त है।