Home गुजरात मड़ियाहूं जौनपुर के राकेश दूबे की गुजरात में हो रही ईमानदारी की...

मड़ियाहूं जौनपुर के राकेश दूबे की गुजरात में हो रही ईमानदारी की चर्चा

826
0
rakesh dubey
rakesh dubey

सूरत। जीवन के हर क्षेत्र में सफल होने के लिए सत्य निष्ठा और ईमानदार होना बहुत ही आवश्यक है और सबसे अच्छी बात ये चीजें कोई भी इंसान अपने अंदर ला सकता है। जी हाँ कुछ ऐसा ही किये है मडियाहू जौनपुर के राकेश दुबे जो गुजरात के सूरत पांडेसरा में रहते है। 21जून की शाम राकेश दुबे शाम के सवा 8 बजे पांडेसरा पुलिस कॉलोनी के पास एटीएम से पैसे निकालने के लिए एटीएम के कमरे में प्रवेश किये तो उनको एटीएम मशीन में से निकला हुआ 8000 कैश और उसकी रसीद प्राप्त हुई जो किसी दूसरे का था। पर उन्होंने जो ईमानदारी की मिशाल पेश किए वो काफी सराहनीय है। उन्होंने उस पैसे को लेकर तुरंत रसीद के साथ इस बात की जानकारी अपने फेस बुक पर पोस्ट किया और व्हाट्स एप्प ग्रुप में भी शेयर किया और साथ मे अपना मोबाइल न. भी दिया कि जिस भी व्यक्ति का ये पैसा हो वो उनके पास से ले सकता हैं।

जब हमार पूर्वान्चल के रिपोर्टर ने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि एटीएम मशीन से पैसे देरी से निकल रहे थे जिससे निकालने वाला व्यक्ति ये समझ कर कमरे से बाहर निकल गया होगा कि एटीएम मशीन में पैसे नही होगा। परन्तु पैसे मशीन से बाहर निकल गया था । राकेश भाई ने बताया कि 22 जून के दोपहर तक अभी तक किसी भी व्यक्ति ने इस पैसे के लिए कोई किसी भी प्रकार की सूचना नही दिया है जिसे वे पुलिस स्टेशन में रसीद के साथ जमा कर देंगे जिससे ये पैसे उक्त व्यक्ति के बैंक खाते में जमा हो जाएगा। राकेश दुबे सूरत के उत्तर भारतीयों के एक अच्छे समाज सेवी भी है।

Leave a Reply