Home गुजरात उत्तरभारतीयों की सुविधा के लिये सरकार की योजनाओं पर चर्चा

उत्तरभारतीयों की सुविधा के लिये सरकार की योजनाओं पर चर्चा

635
0

सूरत के वदोड़ गाम स्थित कॉमनुटी हॉल में गुजरात सरकार द्वारा चलाये गए विभिन्न योजनाओं को जनता के बीच रखा गया। ये आयोजन गुजरात उत्तर भारतीय सेवा संघ द्वारा रखा गया । विगत हो कि उत्तर भारतीयों की सेवा में यह संस्था सबसे आगे है ।

कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती की आराधना से शुरू हुई ।हजारो की संख्या में उपस्थित जनता के बीच मे सूरत के कई सम्मानित उत्तर भारतीयों को भगवा रंग की साफे पहना कर स्वागत किया गया। लोगो को संबोधित करते हुए बीजेपी के सूरत मुन्सिपल कॉर्पोरेशन के शासक पक्ष के नेता गिरिजा शंकर मिश्रा ने बताया कि इस संस्था द्वारा हजारो उत्तर भारतीय लोगो का राशन कार्ड बनवाया गया जिससे लोगो का मां अमृत कार्ड बना जिससे लोगो को किसी भी बीमारी के इलाज के लिए तीन लाख रुपये तक का मुफ्त है ।

कार्यक्रम में लोगो को संबोधित करते हुए गिरिजा शंकर ने क्षेत्र के कांग्रेस के कॉर्पोरेटर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए कभी भी ये लोग जनता की समस्यावो को नही सुनते है । वदोड़ का क्षेत्र जो पहले तमाम समस्यावो से जूझ रहा था उसका विकास जब बीजेपी ने उठाया और करोङो रुपये खर्च करके यहाँ के सड़क पानी और स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त किया वही कॉंग्रेस के लोग जो काम हुआ है उसके उद्घाटन के लिए नारियल और फूल लेकर सबसे पहले पहुचते है बाकी जनता की समस्या क्या है उससे उनका कुछ लेना देना नही है ।

कार्यक्रम में नवसारी के सांसद सी आर पाटिल ने लोगो को सरकार की योजनाओं को बताते हुए बताया कि बहुत जल्द ही सूरत से वाराणसी के लिए सीधे हवाई जहाज की सुविधा होने जा रही है जो यहाँ के व्यापार अलावा इमरजेंसी आवा गमन के लिए बहुत ही उपयोगी होगा ।कार्यक्रम में हजारों लोगों के अलावा संस्था के पदाधिकारियों में गुजरात उत्तर भारतीय सेवा संघ के फाउंडर बी एन रॉय अध्यक्ष अजीत सिंह बीजेपी के क्षेत्रीय नेता प्रदीप सिंह राजपूत बीजेपी के महिला मंडल की पदाधिकारी सुधा पांडेय हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारी रवि पांडेय आदर्श तिवारी और कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply