Home मुंबई जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा सामाजिक चिंतन पर हुई...

जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा सामाजिक चिंतन पर हुई परिचर्चा

878
0

मुंबई। भांडुप (पश्चिम) पाइप लाइन, तुलसेत पाढ़ा में दिनांक- 05/01/2020-को सैन हरिकेश शर्मा नन्दवंशी के निवास स्थान पर मुम्बई से पधारे समाज के प्रबुद्ध, सामाजिक चिंतक, बुद्धिजीवीयों की उपस्थिति में सामाजिक बैठक आयोजित की गई, और महाप्रसाद में लीटी, चोखा का भरपूर आनंद लिया गया! जिसमें प्रमुख रूप से चर्चा की गई समाज के साथ हो रहे शोषण के विरुद्ध एक मजबूत आवाज बन कर समाज को शोषण मुक्त किया जाये! और यह सब तब सम्भव है, जब हम सब संगठित होंगे!

उपस्थित राजेन्द्र प्रसाद ठाकुर (जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति (रजि) संस्थापक एवं अध्यक्ष), अनिल शर्मा (राष्ट्रीय नाई महासभा महासचिव एवं कदम कदम समाचार पत्र प्रबंध संपादक), हरिशंकर शर्मा (जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति (रजि)सचिव एवं कदम कदम समाचार पत्र उपसंपादक), प्रदीप कुमार शर्मा नन्दवंशी(जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति (रजि)कोषाध्यक्ष), सन्तोष निरंकार शर्मा (जन नायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति (रजि)कार्याध्यक्ष), अनिल शर्मा (जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति (रजि)कानूनी सलाहकार एवं अधिवक्ता), एवं प्रशांत शर्मा, अजय शर्मा, रमेश शर्मा, आदर्श शर्मा बैठक में सभी एकत्रित लोग अपने अपने विचार प्रस्तुत किये!

जिसमें प्रमुख रूप से अनिल शर्मा संपादक महोदय ने कहा कि  “एकता मिट्टी ने की तो ईट बनी, ईट ने की तो दीवार बनी!दीवार ने की तो घर बना, जब ये निर्जीव वस्तु एक हो सकती है, तो हम सब इंसान है! यह जानकारी जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव, सबके हितैषी हरिकेश शर्मा नंदवंशी ने दी।

Leave a Reply