Home भदोही कार्ड मेकिंग, प्रतियोगिता में छात्रों ने किया उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन

कार्ड मेकिंग, प्रतियोगिता में छात्रों ने किया उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन

1191
0
हमार पूर्वांचल

क्रशर-छात्रों से रिटर्न गिफ्ट के रूप में मांगा पर्यावरण संतुलन में सहयोग

गोपीगंज : नए वर्ष के स्वागत में मिर्जापुर रोड स्थित कैंब्रिज अकेडमी स्कूल के छात्रों ने कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर आकर्षक ग्रीटिंग के माध्यम से नए वर्ष का स्वागत किया और इस माध्यम से अपनी प्रतिभा का भी प्रदर्शन किया। छात्रों ने रेड, येलो, ब्लू, ग्रीन, हाउस की टीम बनाकर स्कूल मे ही ग्रीटिंग कार्ड को तय समय मे अपने हाथों से बनाया।

कुल पांच दर्जन से ज्यादा छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया और कलात्मक एवं आकर्षक ग्रीटिंग कार्ड बनाएं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. आनंद मोदनवाल सभासद द्वारा यलो हाउस की छात्रा इशिका गुप्ता को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया वहीं मानसी पांडे, संजीव गुप्ता, प्रीतम गुप्ता, न्यासा सिंह, जीशान अहमद, जोया अली, अबदुल रहमान आदि छात्र भी पुरस्कार से नवाजे गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ ऋषि सिंह बघेल, डॉ. प्रदीप विशवास एवं सभासद बिंदेश गुप्ता भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. आनंद मोदनवाल ने बच्चों से रिटर्न गिफ्ट के रूप में पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में सहयोग मांगा और कहा कि जिस प्रकार पेड़ हमें खाने के लिए फल देता है और जीने के लिए ऑक्सीजन देता है तो हमारा भी कर्तव्य है कि हम अपने हाथों से पौधरोपण करें एवं पर्यावरण की रक्षा करें वहीं अनेक बच्चों ने विद्यालय प्रांगण में ही ट्री प्लांट करने का निर्णय लेकर अतिथियों को रिटर्न गिफ्ट दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रबंधक विकास अग्रवाल तथा प्रदीप विशवास ने भी पर्यावरण संरक्षण पर प्रकाश डाला

इस मौके पर रेहान, शगुन, वरतिका, अमन दूबे, उत्कर्ष त्रिपाठी, दुष्यंत मोदनवाल, हिमांशु शुक्ला, देव, तेजस, आशूतोष सहित अध्यापक गण मौजूद रहे।

Leave a Reply