भदोही। जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने गुरूवार को उद्यमियों से सम्बन्धित समस्त विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि जनपद भदोही में औद्योगिक विकास की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण जनपद है। सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा उद्यमियों के सम्मुख आने वाली सभी समस्याओं एवं उनकी शिकायतों का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए। कलेक्ट्रेट के सभागार में मासिक उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों की समस्याओं का अनुश्रवण करते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर रहे थे और जिलाधिकारी के द्वारा उद्यमियों को जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही से अवगत कराते हुये।
आयोजित बैठक में उद्यमियों की द्वारा उद्यमियों से जुड़ी हुई समस्याओं के संबंध में जिला अधिकारी को अवगत कराया गया। उठाई गई समस्याओं के संबंध में जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने नगर पंचायत खमरिया को निर्देशित किया कि उप जिला अधिकारी औराई एवं तहसीलदार औराई से संपर्क स्थापित कर बंजर जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करे। कूड़ा डंपिंग ग्राउंड का निर्माण कराना सुनिश्चित करें। विद्युत विभाग तथा अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर विभागीय अधिकारियों के द्वारा किया जाए। इस महत्वपूर्ण बैठक का सफल संचालन उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र हरेंद्र प्रताप के द्वारा किया गया।
इस अवसर अपर जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्रा मुख्य विकास अधिकारी विवेक त्रिपाठी उप जिला अधिकारी भदोही आशीष कुमार मिश्रा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।