भदोही। जिले नगुवां गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में समाजसेवी द्वारा स्कूल में खाना पकाने व बच्चों को भोजन करने के लिये बर्तन वितरित किया। नये बर्तन पाकर जहां विद्यालय के अध्यापकों ने समाजसेवी के प्रति आभार जताया वहीं नये बर्तन पाकर छात्र छात्राओं में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उक्त कार्य नगुआ निवासी स्व. मेवालाल दूबे की स्मृति में उनके पुत्र पट्टर दूबे द्वारा किया गया।
उक्त अवसर पर श्री दूबे ने कहा कि गत दिनों जब वे विद्यालय में आये तो देखा कि स्कूल में भोजन तैयार करने के लिये बर्तन पर्याप्त नहीं थे और वे काफी पुराने भी हो गये थे। साथ ही बच्चो को भोजन करने व पानी पीने के लिये पर्याप्त बर्तन नहीं थे। लिहाजा उन्होंने सभी बच्चों को थाली गिलास दिये और भोजन पकाने व परोसने के लिये जिन बर्तनों की आवश्यकता थी उसे भी पूरा किया। श्री दूबे ने कहा कि एक तरह यूनिफार्म स्कूल में इसलिये लागू किया जाता है कि एक ही तरह बच्चे दिखे ताकि किसी के मन में हीन भावना न आये और सभी मन लगाकर पढ़ें। इसी तरह जब बच्चे एक ही तरह के बर्तन में भोजन करेंगे तो किसी के मन में कोई भेदभाव नहीं रहेगा। बता दें कि समाजसेवी दिनेश दूबे उर्फ दीना द्वारा स्कूल के बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिये समय समय किताब कापी व लेखन सामग्री की व्यवस्था की जाती है। वे मुम्बई में उद्योगपति हैं और हमेशा अपने गांव के प्रति जिम्मेदारी निभाते हैं। बर्तन की व्यवस्था भी मुम्बई से श्री दूबे ने किया था। जिसका वितरण उनके बड़े भाई पट्टर दूबे व गांव के अन्य लोगों द्वारा किया गया। बताना लाजिमी होगा कि दीना दूबे द्वारा निजी खर्च में गांव में 100 मीटर सड़क भी बनवाई गई है।