बस्ती : सर्व सुखाय उज्जवल ग्रामोद्योग सेवा संस्थान द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से नई रोशनी योजना के तहत 175 लाभार्थियों के अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं को 7 बैच में प्रशिक्षित करने के साथ ही उन्हें प्रमाण-पत्र वितरित किया गया।
यह जानकारी देते हुये संस्थान के प्रबंधक उमाशंकर मिश्र ने बताया कि संतकबीरनगर जनपद के छपिया छितौना प्रथम, द्वितीय, सालेहपुर प्रथम, द्वितीय, रसूलपुर मिश्रौलिया, मूडाडीहा बेग प्रथम, द्वितीय में अल्पसंख्यक महिलाओं को जीवन कौशल, गृह प्रबंधन, स्वच्छता, स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ्य, डिजिटल आदि के बारे में जानकारी दिया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही जागरूक करना है। बताया कि प्रशिक्षण में ग्राम प्रधान इरफान, रमजान अली, मुश्ताक अहमद ने विशेष योगदान दिया। 20 दिसम्बर गुरूवार को मूडाडीहाबेग में समारोहपूर्वक समापन करते हुये अल्पसंख्यक महिलाओं को आगे बढने की प्रेरणा दी गई। प्रशिक्षक अर्चना दूबे, चन्द्रा, प्रियंका, डा. आर.एन. चौधरी आदि ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे नई रोशनी कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।