मुंबई। कोविड -19 विषाणु द्वारा प्रसारित कोरोना संक्रमण काल में नवीन शैक्षणिक सत्र 2020-2021 में विद्यार्थियों के शिक्षण में अवरोध न हो – इस लक्ष्य को लेकर बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित शालाओं में शिक्षणाधिकारी श्री महेश पालकर के निर्देश पर 12 जून से विभिन्न म.न.पा.प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में मुफ्त पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया गया।
इसी क्रम में परेल, मुंबई में स्थित बारादेवी मनपा माध्यमिक शाला के छात्रों को उपशिक्षणाधिकारी श्रीमती ममता राव एवं विभाग निरीक्षक श्रीमती ख्रिस्तना डायस के मार्गदर्शन में पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया गया। उपशिक्षणाधिकारी श्रीमती राव के अनुसार कुछ पालकों एवं विद्यार्थियों के पास एंड्राइड स्मार्ट फोन की सुविधा न होने पर विद्यार्थियों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की रूकावट न हो इस उद्देश्य से पुस्तकों का वितरण किया गया।पुस्तक वितरण के अवसर पर प्रभारी मुख्याध्यापक श्री राजधर भगवानप्रसाद पाण्डेय ने स्वास्थ्य की सुरक्षा की दृष्टि से भौतिक दूरी (फिजिकल-डिसटेंसिंग) को ध्यान में रखते हुए प्रक्षालक (सेनेटाईज़र) और मुख आवरण (मास्क) के उपयोग जैसी सावधानी का पूर्णतया पालन किया।