जनपद जौनपुर के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह बुधवार को झमाझम बारिश के बीच बुनियादी शिक्षा की नींव की मजबूती जांचने के लिए करीब 11 बजे बीएसए कार्यालय अचानक पहुंच गए। डीएम के धमकने से पूरे कार्यालय में अफरा तफरी मच गयी। इसी दरम्यान वित्त एवं लेखा कक्ष में ताला लटकता हुआ मिला और एक बाबू नदारत मिला, कार्यालय परिसर में झाड़ झंखाड़ और गंदगी देखकर डीएम भड़क गए। हैरत की बात यह रही कि पिछले जांच में पाई गई खामियों को दुरुस्त करने का डीएम द्वारा दिये गए आदेश को भी दरकिनार किया हुआ पाया गया।
आज करीब 11 बजे डीएम बीएसए कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दरम्यान वित्त एवं लेखाधिकारी एन के कुरील का कक्ष बंद मिला, वरिष्ठ लिपिक विजय शंकर लापता मिले, डीएम ने दोनों लोगो के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया। उधर कार्यालय परिसर में उगी झाड़ियो को देखकर नराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल साफ- सफाई का आदेश दिया।