Home भदोही जिला प्रबंधक के प्रति सख्त हुये जिलाधिकारी

जिला प्रबंधक के प्रति सख्त हुये जिलाधिकारी

384
0

भदोही। जनपद में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत गेहूॅ खरीद अंतिम चरण में है। पिछले 7-8 दिनों से स्थानीय कृषकों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार शिकायते मिलने पर एवं जनपद में पी0सी0एफ0 द्वारा स्थापित 11 क्रय केन्द्रो पर जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0 द्वारा लगातार बोरियों का अभाव बनाकर रखा गया है। कृषकों के गेहूॅ की खरीद नही हो पा रही थी। कृषकों द्वारा अधोहस्ताक्षरीय व जनसुनवाई व सी0एम0 हेल्पलाईन पर भी लगातार शिकायतें होने पर एवं बार-बार दिशा निर्देश के बावजूद जनपद में तैनात जिला प्रबन्धक, ए0के0पाठक का मोबाइल फोन बन्द रहने पर जनपद में गेहॅू खरीद में कुप्रबन्धन के कारण कृषकों एवं जनप्रतिनिधियों में भारी रोष व्याप्त है और कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो रही है इससे विभाग तथा सरकार की छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा था। को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी जिला प्रबन्धक ए0के0 पाठक के खिलाफ शख्त कार्यवाही करने हेतु शासन को पत्र प्रेषित किया।

Previous articleजिलाधिकारी भदोही ने किया बैठक
Next articleटीवी रोगियों के लिये विशेष पखवारा 18 से 28 तक
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल डेस्क एक टीम है जो कि हमार पूर्वांचल के सभी पत्रकारों के द्वारा उपलब्ध कराये गये समाचार का संचार / प्रसारण / प्रकाशित करता है। 'हमार पूर्वांचल' न्यूज पोर्टल के निदेशक विवेक सिंह, संपादक हरिबंश सिंह 'हरीश जी', प्रबंध संपादक प्रविणकुमार मिश्रा, व उप संपादक अरूणकुमार मिश्रा हैं। हमार पूर्वांचल पर प्रकाशित खबरों की जिम्मेदारी संबंधित संवाददाता की होगी। किसी भी जानकारी/शिकायत/सुझाव खबर भेजने के लिये व्हाटसअप नंबर 7860754250 /9320790746 या ई.मेल. humantodaypatrika@gmail.com,pravinkmishra@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply