पुलिस अधीक्षक को दिया शिकायती पत्र
जंगीगंज। सोलर लाइट व वाटर फ्रिज भेजने के नाम पर जिला पंचायत सदस्य मुनेश्वर प्रसाद गुप्ता से वाहन भाड़ा की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। श्री गुप्ता ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार से की और कार्रवाई की मांग की।
श्री गुप्ता ने बताया कि एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और बोला कि न्यू मलिक ट्रान्सपोर्ट से बबलू ठेकेदार बोल रहा हूं। सरकार की तरफ से सोलर लाइट और वाटर फ्रिज आया हुआ है। जिसका भाड़ा 1236 रूपये भेज दीजिये आपका सामान पहुंचा दिया जायेगा। जिसका भुगतान उन्होंने फोन पे द्वारा कर दिया। लेकिन पैसा भेजने के बाद सामान नहीं पहुंचा तो उन्होंने इन्क्वायरी करने के लिये फोन किया किन्तु आरोपी ने फोन नहीं उठाया। लिहाजा दूसरे दिन श्री गुप्ता ने दूसरे फोन से नंबर मिलाया तो फोन रिसीव करने वाले ने कहा कि उसने ठगी किया है और उसका यही काम है। जो करना हो कर लो।
जिला पंचायत सदस्य मुनेश्वर प्रसाद गुप्ता का कहना है कि 1236 रूपये कोई बड़ी रकम नहीं होती किन्तु उनकी शिकायत करने की वजह यह है कि ठगी करने वालों के गिरोह का भण्डाफोड़ होना चाहिये ताकि उक्त व्यक्ति दूसरों के साथ ठगी न कर पाये। श्री गुप्ता ने बताया कि उन्हें पहले इस बात की खबर भी नहीं थी कि किसी जिम्मेदार व्यक्ति के द्वारा सोलर लाइट व वाटर फ्रिज भेजा गया है। किन्तु उन्होंने एक नेता को फोन किया तो उन्होंने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिये सामान भेजे गये हैं। शायद उक्त नेता ने अपनी वाहवाही लूटने के लिये मौके का फायदा उठाते हुये झूठ बोल दिया जिसका खामियाजा श्री गुप्ता को भुगतना पड़ा। श्री गुप्ता का कहना है कि वे अपने क्षेत्र के विकास के लिये हमेशा तत्पर रहते हैं। इसीलिये विकास हेतु आये सामानों की सूचना पर बिना सोचे समझे ठगी का शिकार हो गये। पुलिस अब ऐसे ठगों को खुलाश करे ताकि दूसरे लोग ठगी का शिकार न हो पायें।