Home भदोही 8 सूत्री मांगों को लेकर जिला श्रीमाली सम्मेलन संपन्न

8 सूत्री मांगों को लेकर जिला श्रीमाली सम्मेलन संपन्न

1118
0

गोपीगंज नगर के बाबा बड़े शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित जिला श्रीमाली सम्मेलन के मुख्य अतिथि सांसद वीरेंद्र सिंह ने मां सरस्वती व मां दुर्गा के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा की प्रदेश उपाध्यक्ष मुख्य वक्ता आयुषी श्रीमाली भारी संख्या में मौजूद समाज के लोगों को कर्तव्य का बोध करना तथा एकत्रित होकर कुछ समाज के बारे में विचार करके आगे बढ़ने का कर्तब्य बोध कराया। वहीं

मुख्य अतिथि सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त को 8 सूत्री मांग पत्र देते हुए बताया कि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की सूची में क्रमांक 43 पर अंकित माली सैनी माली को हटाकर अलग क्रमांक पर माली श्रीमाली किया जाए। सभी सरकारी विभाग में माली पदनाम को बदलकर बागवान किया जाए जिससे जाति एवं कार्य में अंतर प्रदर्शित हो। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में माली श्रीमाली समाज के लोगों को प्रतिनिधित्व दिया जाए। माली श्री माली जाति के लोगों की जनसंख्या के सापेक्छ राजनीतिक भागीदारी प्रदान किया जाय।

ग्राम सभा में भूमिहीन माली श्रीमाली समाज के लोगों को फूल की खेती पुष्प उत्पादन औषधीय पौधों हेतु जमीन आवंटित किया जाए तथा सरकारी अनुदान छूट दी जाए। मंदिरों दिवालयो के पास पूजन सामग्री फूल माला पुष्प विक्रय केंद्र हेतु माली श्री माली समाज के लोगों को आवंटित किया जाए। मंदिर देवालय के रखरखाव एवं संरक्षण एवं पुरोहित पुजारी का अधिकार माली तथा श्री माली समाज के लोगों को दिया जाए। प्रदेश के प्रत्येक जिले में शहरों में फूल मंडी विक्रय स्थल हेतु स्थान माली तथा श्रीमाली समाज को आवंटित किया जाए।

जिस पर मुख्य अतिथि मांग पत्र लेते हुए उसे प्रशासन तक पहुंचाने का वादा किये साथ ही मांग पत्र को मान लिए जाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन शिवबहादुर श्रीमाली तथा इंद्रेश कुमार श्रीमाली ने किया और कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र कुमार पुष्पकार ने किया इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र कुमार श्रीमाली प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल श्रीमाली संरक्षक शिवनाथ श्रीमाली पंडा सुरेश श्रीमाली पंडा दीनानाथ श्रीमाली, राजेश श्रीमाली नचकु पंडा श्रीमाली समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे वही मुख्य अतिथि के साथ सांसद प्रतिनिधि शैलेंद्र दुबे,प्रवेश तिवारी, सोहनलाल, बिंदेस गुप्ता, अश्विनी अग्रवाल मौजूद रहे।

Leave a Reply