Home मुंबई दिवा: सस्ते घर के चक्कर में इस चालमाफ़िया के ठगी के शिकार...

दिवा: सस्ते घर के चक्कर में इस चालमाफ़िया के ठगी के शिकार हो रहे हैं गरीब

1513
1

गरीबों के मेहनत की कमाई मिट्टी में मिलाने का कार्य कर रहा है चाल माफिया सचिन चौवे

मुम्बई मनपा प्रशासन की तरफ से लगातार तोडू कार्रवाई किये जाने के बावजूद अवैध निर्माणों पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है। बता दें की दिवा में अधिकारियों व पुलिस के मिलीभगत से सचिन चौबे नामक चाल माफिया व उसके करीबियों द्वारा दिवा सहित अन्य क्षेत्रों में अवैध चालियों के बनाने का कार्य खुलेआम किया जा रहा है। दिवा पूर्व के डंपिंग ग्राउंड परिसर के जीवदानी नगर में चाल माफिया सचिन चौबे व उनके सहयोगियों द्वारा अवैध चालियों का निर्माण कार्य किया जा रहा हैं और दिवा व मुम्बई के गरीबों को अवैध चालियो में बना घर बेचकर उनकी मेहनत की कमाई को मिट्टी में मिलाने का कार्य कर रहे हैं। बता दे कि दिवा में अवैध चाल बना कर गरीबों को बेच उनकी मेहनत की कमाई को मिट्टी में मिलाने का कार्य करने वाला चाल माफिया सचिन चौबे अपने आपको दिवा पूर्व के धर्मबीर नगर का शाखाप्रमुख व शिवसेना उत्तर भारतीय विभाग संघटक बताता है व बड़े नेताओं से गहरे सम्बंध बताता है जिससे उसके सामने मनपा व पुलिस अधिकारी नतमस्तक है।

“दिवा में अवैध चालियों का निर्माण करने वाला चाल माफिया सचिन चौबे खुद को बताता है शिवसेना का शाखाप्रमुख व शिवसेना उत्तर भारतीय विभाग संघटक, मनपा से पुलिस तक नहीं होती है इस चालमाफ़िया के खिलाफ सुनवाई”

आपको बता दें कि ठाणे मनपा प्रशासन ने कुछ दिन पहले कठोर कदम उठाते हुए इसके व इसके सहयोगियों के कुछ अवैध चालियों पर तोड़क कार्यवाई किया था व इस तोड़क कार्यवाई में प्रभावित गरीबों की सुनवाई अभी तक न ठाणे मनपा ने की और न ही पुलिस ने। सचिन चौबे व इसके सहयोगियों द्वारा गरीबों को पुनः घर बना कर देने का झूठा वादा दिया जा रहा है। जिसके कारण कोई भी गरीब इसके खिलाफ अपनी आवाज नहीं उठा पा रहे है। तोड़क कार्यवाई के बाद भी दिवा परिसर में तो धड़ल्ले से सरकारी जमीनों सहित अन्य जगहों पर चालों का निर्माण किया जा रहा है, जिसको लेकर दिवा प्रभाग समिति के अधिकारी व पुलिस अनदेखी कर रहे हैं। इसके अवैध निर्माण कार्यो के बारे टीएमसी दिवा प्रभाग समिति के सहायक आयुक्त महादेव जगताप ने बताया कि बीते कुछ दिन पहले हमने अवैध निर्माण कार्यो पर तोड़क कार्यवाई की है व दिवा में सचिन चौबे व अन्य किसी भी व्यक्ति को चाल बनाने का कोई परमिशन नहीं दिया गया है अगर ये लोग अवैध रूप से निर्माण कार्य कर रहे हैं तो मैं जल्द ही वापस तोड़क कार्यवाई करुगा।