Home मिर्जापुर रोती रही अपंग ज्योति, मजाक उड़ाते रहे बैंककर्मी

रोती रही अपंग ज्योति, मजाक उड़ाते रहे बैंककर्मी

2130
0

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शरीर से अक्षम लोगों का सम्मान बढ़ाने के लिये उन्हें विकलांग से दिव्यांग नाम दिया, किन्तु आज भी लोगों की मानसिकता बदल नहीं रही है। ऐसा ही एक मामला मीरजापुर के इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक बिसहड़ा शाख में आया जब बैंक के कर्मचारियों ने एक दिव्यांग बालिका का मजाक बना दिया। हद तो यह है कि उसका मजाक बनाने के बाद भी उसका काम नहीं किया। जब इसका विरोध वहां पर मौजूद अरूण कुमार मिश्रा ने किया तो बैंक कर्मी आनाकानी करने लगे।

ट्विटर पर आया मामला
ट्विटर पर आया मामला

बता दें कि इलाहबाद यू॰पी॰ ग्रामीण बैंक में ज्योति मिश्रा जो की एक अपंग है जब पैसे निकालने गई तो बैंक के कशियर ने पैसे देने से मना कर दिया । ज्योति का बायाँ हाथ नहीं है और बैंक वाले पिछले २ घंटे से ज्योति को परेशान कर रहे थे, उसे अपमानित करने के लिये उससे बार बार कह रहे थे कि जाओ आधार कार्ड ले कर आओ । लेकिन ज्योति ने बताया कि उसके पास आधार कार्ड नही है क्योंकि उसका एक हाथ नही होने की वजह से आधार कार्ड नही बना। ये जानकारी बैंक कर्मचारी को भी थी। बैंक कर्मी जानबूझकर उसका मजाक उड़ा रहे थे।

बैंककर्मी इतने पर भी नहीं मानें और बोले कि आधार कार्ड नहीं है ताो जाओं ड्राइविंग लायसेन्स लाओ। ज्योति रो रही रही थी और बैंक कर्मचारी अपंग ज्योति के ऊपर हंस रहे थे और ज्योति लाचार खड़ी उनसे अपने पैसे निकालने के लिए विनती कर रही थी। बैंक मैंनेजर मौके पर नहीं थे।जब मौके पर मौजूद कार्यकारी प्रबंधक आदर्श त्रिपाठी से पूछा गया कि मैंनेजर कहां है तो बताने से मना किया। कैसियर इंद्रेश श्रीवास्तव की इस हरकत पर बैंककर्मी मना करने के बाद ज्योति का मजाक बनाते रहे और वह रोती हुई घर वापस लौट गयी। मामला इलाहबाद यू॰पी॰ ग्रामीण बैंक बिहसडा ब्रांच मिर्ज़ापुर का है। क्या ऐसे संवेदनहील बैंक कर्मियों पर कार्रवाई होगी।

Leave a Reply