Home मुंबई द्वारिकामाई ट्रस्ट की तरफ से जरूरत मंद गरीबों को दिया गया दिवाली...

द्वारिकामाई ट्रस्ट की तरफ से जरूरत मंद गरीबों को दिया गया दिवाली भेंट

594
0

मुंबई। द्वारिकामाई चेरीटेबल ट्रस्ट, एक सामाजिक संस्था, “जन सेवा ही प्रभु सेवा ” सिद्धांत को साकार करते हुऐ गत कई वर्षो से समाज के कमजोर ही नही बल्कि जरूरत मंद लोगो के उत्थान के लिए मनसा वाचा करमणा जो भी संस्था से बन सकता है वह करती आ रही है । दीपावली के पावन पर्व पर हर घर रोशन हो ,उनके घरो मे किसी तरह का अभाव ना हो इस शुभ उद्देश्य से अनाज तथा दिन प्रतिदिन के जीवन जरूरत की आवशयक वसतुओ का वितरण करती है । हम तो चले थे अकेले लोग जुड़ते गये कारवां बनता गया।

द्वारिकामाई चेरीटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष श्री गौरीशंकर चौबे जी तथा उनकी टीम के अथक प्रयासो से यह संस्था उंचाई के नये आयाम छु रही है। मै श्रीकिसन अग्रवाल एवं मैरा पुरा परिवार (गोरेगांव गोकलधाम मुंबई से) इस संस्था के उत्थान के लिए भगवान् से प्रार्थना करते है तथा पुरी टीम को बधाई देते है। 26 /10/2019 छोटी दिपावली के पावन पर्व पर द्वारिकामाई चेरीटेबल ट्रस्ट की तरफ से लगभग 500, जरूरतमंद, समाज के वंचित और कमजोर वर्ग के लोगो को उनकी कमजोरी का एहसास दिलाये बिना सहायता की। द्वारिकामाई चेरीटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष श्री गौरीशंकर चौबे जी तथा उनकी 100 /125 लोगो की टीम ने एक एक पांव पर खड़े रहकर मनसा वाचा करमणा तन मन धन से समाज के कल्याण के लिए 24 ×7 सेवा करने का संकल्प लिया है।

विभिन्न-विभिन्न क्षेत्र के जैसे राजनिति, उद्योग जगत, व्यापार, साहित्य, कला, कवि, गीतकार, पत्रकार, समाजसेवी, प्रशासनिक, पुलिस वगैरह-वगैरह ने भविष्य मे भरपुर सहयोग देने का ना केवल आश्वासन बल्कि विश्वास दिया। इन से अलग, बाबा रामदेव के ड़ुपली केट विरेन्द्र गुप्ता जी ने पुरे कार्यक्रम को रोचक बना दिया।

Leave a Reply