Home मुंबई पानी की किल्लत झेल रहे दिवा रहिवासी

पानी की किल्लत झेल रहे दिवा रहिवासी

913
0

ठाणे। एन आर नगर दिवा (पश्चिम) के रहने वाले नागरिकों की सबसे बड़ी समस्या पीने के लिए पानी का न मिलना है। दिवा नगर पालिका की अनदेखी के कारण एन आर नगर के रहिवासियों की नींद हराम हो रही है। दिवा में उत्तर भारतीयों के साथ-साथ सभी कौम के बहुभाषी लोग रहते है, यहाँ के रहिवासियों की मूल समस्या पानी है। जो की लाइन में मनुष्य नहीं बल्कि पानी का डिब्बा लगा हुआ रहता है। जिसका नंबर आता है वह अपना डिब्बा लेकर नलकूप पर पहुँचता है और उसे पानी मिलता है पर घंटो मुसीबत झेलने के बाद।

रहिवासियों ने बताया कि यहां चार-चार महलों की इमारत के साथ झोपड़पट्टी भी है सबकी वही समस्या है। नगर पालिका का पानी है पर सभी के घरों तक कनेक्शन नहीं मिला है। एक स्थान पर दिवा महानगरपालिका के पानी का कनेक्शन है वहीँ से सभी रहिवासी अपने आवश्यकता की पूर्ति करते हैं।किन्तु प्रश्न यह उठता है कि रहिवासी जब कतार में लगकर पूरा दिन पानी ही भरेंगे तो परिवार के भरण-पोषण हेतु नौकरी कब करेंगे? यहां प्रसाशन अनदेखी कर रही है और सत्ताधारी नेता केवल मतदान के समय दिखाई देते हैं ।

Leave a Reply