जौनपुर। अखिल भारतीय प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण पांडेय के नेतृत्व में सोमवार को पांच हज़ार मॉस्क जिलाधिकारी को सौंपा गया।प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी के निर्देश पर प्रदेश के सभी जनपदों में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जिलाधकारी को मॉस्क सौंपे जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि उक्त मॉस्क जरूरतमंदों के बीच वितरित करने के लिए दिया गया है।वहीं जिलाधकारी दिनेश सिंह ने संगठन के प्रति आभार प्रकट करते हुए जरूरतमंदों के बीच मॉस्क वितरित करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश मिश्र ने संपूर्ण स्वराज अभियान के तहत डीएम को तीन सूत्रीय मांग पत्र देते हुए कहा की यदि कोरोना महामारी की वज़ह से पंचायत चुनाव आगे बढ़ता है तो पंचायतों का कार्यभार ग्राम प्रधानों को को ही सौंपा जाए।इस अवसर पर जिला सचिव धर्मेन्द्र श्रीवास्तव,जिला उपाध्यक्ष दिलीप पांडेय,जिला कोषाध्यक्ष विनय सिंह,जिला संगठन मंत्री अजीत सिंह,ब्लॉक उपाध्यक्ष उदयभान,मंडल प्रभारी राजेश पांडेय व राजनाथ पासवान मौजूद रहे।