Home भदोही पंचायत चुनाव को डीएम ने छुट्टी पर लगाई रोक

पंचायत चुनाव को डीएम ने छुट्टी पर लगाई रोक

334
0

ज्ञानपुर,भदोही:- आसन्न पंचायत चुनाव को देखते हुए जिलाधिकारी आर्यका आखौरी ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। उन्होंने निर्देश दिया है कि अधिकारी/कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय न छोड़ें।
डीएम ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन- 2021 के कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए आदर्श आचार संहिता प्रभावी कर दी गई है। निर्वाचन संबंधी कार्यों को सुचारु रुप से संपन्न कराने तथा समयबद्ध कार्यवाही एवं सूचना/ रिपोर्टो के प्रेसण में कोई विलंब न होने के दृष्टिगत समस्त अधिकारी/ कर्मचारी जनपद मुख्यालय से बाहर/अवकाश पर नहीं जाएंगे, तथा विशेष परिस्थितियों में अधोस्ताक्षरी की पूर्वानुमति प्राप्त करने के उपरांत ही मुख्यालय छोड़ेंगे। अन्यथा की दशा में इसे गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply