बिना पहचान पत्र लिए अपराधियों को सह दे रहे कुछ होटल -डीएम सिंह गहरवार
आज जिलाधिकारी भदोही को जनता दल यूनाइटेड युवा के प्रदेश प्रधान महासचिव डीएम सिंह गहरवार ने एक पत्रक दिया जिसमे अवैधानिक तरीके से चल रहे कुछ होटल पर कार्यवाही करने की मांग की ,पत्रक में डीएम सिंह गहरवार ने शिकायत किया की कुछ होटल बिना पहचान पत्र के रूम अलॉट करके अपराधियों के ठहरने का अड्डा बना लिए है,और अग्निशमन तथा अन्यत्र आवश्यक विभागो से किसी प्रकार का संरक्षण एनओसी प्राप्त नही किए है और धडल्ले से व्यापार कर रहे है।उन्होंने कुछ ऐसे होटल के नाम भी दिए है जिसपर प्रमुख कार्यवाही की मांग की है।जिलाधिकारी भदोही गौरांग राठी ने तत्काल संबंधित विभागों को पत्र निर्गत करके जांच करके कठोर कार्यवाही का निर्देश दिया है।इस मौके पर मुख्य रूप से जदयू के जिला महासचिव चंद्रशेखर यादव,कोषाध्यक्ष शिव नरेश यादव,सांस्कृतिक जिलाध्यक्ष सुमित गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहें।