Home भदोही पांचवें दिन के जन समस्या समाधान चौपाल व पदयात्रा में जनता में...

पांचवें दिन के जन समस्या समाधान चौपाल व पदयात्रा में जनता में दिखा उत्साह

549
0

यदि इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो फरवरी में हम देंगे धरना -डीएम सिंह गहरवार

भदोही । पांचवें दिन दिनांक 19/12/2019 को जन समस्या समाधान व ग्राम पदयात्रा के दौरान ग्राम सभा जुलहापुर राजापुर में पदयात्रा किया गया जिसमें लक्षापुर से चांदी गहना मार्ग का मुद्दा मजबूती से छाया रहा जो कि वर्षों से बुरी तरह जर्जर अवस्था में पड़ी हुई है

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपना दल एस के पूर्व जिला अध्यक्ष डीएम सिंह गहरवार ने जनता की समस्या को गहराई से सुना जिसमें लोगों ने अपनी तरह तरह की समस्याएं रखी और लोगों की समस्या से यह महसूस हुआ कि शासन द्वारा संचालित सुविधा योजना जनता तक नहीं पहुंच पा रही है समस्याओं के क्रम में जुलाहा पुर चांदी गहना निवासी ग्रामीणों के लिए सबसे बड़ा समस्या यह है की लक्षापुर से चांदीगहना तरफ जो बीच में रेलवे फाटक है वह शाम 6:00 बजे बंद हो जाता है और पूरी रात को बंद रहता है वहां के ग्रामीणों का कहना था की विकट परिस्थितियों में बीमार होने के बावजूद भी यह फटका नहीं खुलता जिससे आए दिन इलाज न होने के कारण लोग मर जाते हैं इस समस्या को प्रमुख रूप से लेते हुए डीएम सिंह ने जनता को विश्वास दिलाया कि इस पर हम जल्दी जिलाधिकारी महोदय से बात करेंगे और तत्काल समस्या समाधान के लिए हम उनसे आग्रह करेंगे इस मौके पर प्रमुख रूप से लवकेश सिंह शिव नरेश यादव रविंद्र प्रजापति दीनानाथ मौर्या प्रभाकर सिंह सुरेश मौर्य दिनेश सिंह त्रिवेणी सिंह सनी बंद ग्राम प्रधान श्याम लाल यादव आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply