Home मुंबई सच से परे न हो पत्रकारिता -मोतीलाल नागर चौधरी

सच से परे न हो पत्रकारिता -मोतीलाल नागर चौधरी

566
0

मुंबई। वर्तमान दौर की पत्रकारिता दोहरे राह से गुजर रही है। एक तरफ सच्चाई से परे होती पत्रकारिता है तो दूसरी तरफ सच के साथ आर्थिक संकटों का सामना करती पत्रकारिता। जबकि इसकी धुरी पत्रकार की स्थिति भी कोई खास अच्छी नहीं है। ’फैमिली ऑफ प्रेस’ की वार्षिक डायरेक्टरी के विमोचन समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ये विचार शहर के वरिष्ठ पत्रकारों ने व्यक्त किए।

पत्रकार और मीडिया संस्थानों की जानकारी देती ’फैमिली ऑफ प्रेस’ की डायरेक्टरी के ११वें अंक का विमोचन ‘मुंबई मराठी पत्रकार संघ’ में संपन्न हुआ। इस समारोह के अध्यक्ष ’दोपहर का सामना’ के निवासी संपादक अनिल तिवारी थे जबकि प्रमुख अतिथि नवभारत टाइम्स के राजनीतिक संपादक अभिमन्यु शितोले, विशेष अतिथि शिवड़ी स्थित टीबी अस्पताल के डीन ललित आनंदे, यज्ञनारायण दुबे, डॉ. प्रवीण दुबे और पत्रकार मित्र गजेंद्र भंडारी थे।

‘फैमिली ऑफ प्रेस’ की तरफ से इस साल का पहला ‘पत्रकार परिवार पुरस्कार’ अनिल तिवारी को दिया गया, जबकि समारोह में आए अभिमन्यु शितोले, यज्ञनारायण दुबे और डॉ.ललित आनंदे को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस समारोह में वर्तमान दौर की पत्रकारिता पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकारिता में आए भटकाव के प्रति सचेत रहते हुए कर्तव्य निर्वहन करने की बात अभिमन्यु शितोले ने कही जबकि अनिल तिवारी ने पत्रकारों में परिस्थितियों का भान, उनकी आर्थिक-पारिवारिक स्थिति और सामाजिक सरोकारों के बीच छूटते अपनों की व्यथा से उपस्थित लोगों को अवगत कराया।

इस कार्यक्रम का आयोजन ‘फैमिली ऑफ प्रेस’ के संपादक मोतीलाल नागर चौधरी पिछले ११ वर्षों से करते आ रहे हैं। इस अवसर पर ‘फैमिली ऑफ प्रेस’ के साप्ताहिक समाचार पत्र का विमोचन भी संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार व फिल्म अभिनेता जयशंकर सिंह ने किया। जबकि रवि यादव, राजीव शर्मा, विवेक शर्मा, मनोज पटेल, रामवृक्ष गुप्ता, ओम प्रकाश पांडेय, दिनेश ओझा, इंद्रदेव मिश्रा, इसरार खान, पुखराज गोमतीवाल, भगवान कोली, राजेंद्र सूर्यवंशी, चंद्रभान मिश्रा ने प्रमुख भूमिका निभाई।

Leave a Reply