Home भदोही गौवंशों को छुट्टा न छोडे और प्लास्टिक के प्रयोग से बचें- एडीएम

गौवंशों को छुट्टा न छोडे और प्लास्टिक के प्रयोग से बचें- एडीएम

हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

भदोही। अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र मिश्रा ने मंगलवार को अधिशासी अधिकारियों के साथ गोपीगंज, घोसिया, भदोही, ज्ञानपुर, नई बाजार के नगर पालिका व नगर पंचायतों में सफाई कर्मियों को छुट्टा गौवंशों को पकड़कर गौवंश आश्रय स्थल तक पहुॅचाने का कार्य किया गया। अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्रा ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि गंगा यात्रा के डेरवां, भवानीपुर, रामपुर समेत 22 गांवों में मुहिम चलाकर गौवंशो को पकड़कर गौवंश आश्रय स्थल पहुंचाएं और गांव के लोगो को भी आगाह किया कि 27 से 31 जनवरी 2020, 5 दिवसीय यात्रा के दौरान पशुस्वामी भी अपने गौवंशों को छूट्टा न छोड़े। तथा लोगों से प्लास्टिक का प्रयोग कत्तई न करने की बात कही, प्लास्टिक का प्रयोग करने से बीमारियॉ बहुत ही तेजी से फैल रही है। इसीलिए लोग प्लास्टिक का प्रयोग ना करे। और स्वच्छता बनाएं रखने में सहयोग बनाएं रखें।

Leave a Reply