जनपद जौनपुर के गुदडी के लाल रितेश जो कि रामजतन मोची के घर पैदा हुये परंतु अपनी कडी मेहनत और लगन के दम पर सीपीएमटी की परीक्षा पास किये। जी हॉ जौनपुर शहर में क्या आप कभी हुसैनाबाद की तरफ से गुजरे हैं? अगर गुजरे हैं तो आपने अनुपम के सामने एक मोची को देखा होगा, जी हां वहीं मोची जो लोगों के जूते सिलता है, मोची का नाम है रामजतन । रामजतन के बेटे रितेश ने कमाल कर दिया है, रितेश ने अपनी कडी मेहनत से तैयारी करके सीपीएमटी की परीक्षा में कैटगरी रैंक 139 प्राप्त किया है आैर अब रितेश को गाेरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में दाखिला मिल गया है, इससे रितेश व उसका परिवार अत्यंत खुश है। रितेश ने बताया कि वह जल्द ही अपनी पढाई पूरी करके डाक्टर बनना चाहता है आैर जौनपुर की सेवा करना चाहता है। रितेश जौनपुर में एक रोल माडल बनकर उबरा है, रितेश का कहना है कि अगर लगन व मेहनत से पढाई कि जाएं तो काई भी लक्ष्य असम्भव नही।