विजयगिर पोखरा में हुआ एमएलसी का अभिनंदन
बरसठी। एमएलसी बृजेश सिंह प्रिन्सू ने ग्राम प्रधानों और बीडीसी को आश्वस्त किया है कि उनकी हरसंभव और मदद होगी। उन्हें बिना दबे क्षेत्र के विकास में लग जाना जाना चाहिये। उन्हें अधिकारियों या कर्मचारियों के दबाव में नहीं आना चाहिये। वे खुलकर कार्य करके ग्राम विकास करें। श्री सिंह ने दावा किया कि बीडीसी और ग्राम प्रधानों को यह नहीं भूलना चाहिये कि जिले की शीर्ष कुर्सी पर श्रीमती श्रीकला धनंजय सिंह के रूप में ऐसी शख्सियत बैठी है जो राजनीति में कुछ पाने बल्कि जनसेवा और क्षेत्र के विकास के लिये आयी है।
श्री सिंह क्षेत्र के ग्राम विजयगिर पोखरा निवासी एवं आलमगंज इंटर कालेज के प्रवक्ता आशीष पाण्डेय के यहां आयोजित अभिनंदन समारोह में आये हुये थे। मौके पर जुटे अंचल के ग्राम प्रधानों एवं बीडीसी के बीच उन्होंने बताया कि विकास की शुरूआत गांव से होती है। ग्राम प्रधान और बीडीसी ही ग्राम विकास के कर्णधार हैं। दावा किया कि विकास में यदि कोई बाधा आती है अथवा किसी तरह के मद की समस्या होती है तो जिला पंचायत से मदद करायी जायेगी।
उन्होंने भरोसा दिया कि उनका सार्वजनिक जीवन जनसेवा को समर्पित है। हर किसी के मदद में तत्परता ही लक्ष्य है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं प्रधानाचार्य दिनेश प्रसाद त्रिपाठी ने किया। प्रवक्ता आशीष पाण्डेय ने श्री सिंह को अंगवष्त्र एवं श्रीफल सौंपकर स्वागत किया तथा फ्रेमिंग अभिनंदन पत्र सौंपा। इस दौरान ग्राम प्रधान अच्देलाल विश्वकर्मा, श्यामलाल यादव, विभूति नारायण उपाध्याय, दिनेश गोस्वामी समत शिक्षक सुरेन्द्र शुक्ल, राजेन्द्र गिरी, बैकुण्ठ उपाध्याय, उमेश यादव, नागेश पाण्डेय, सत्यनारायण पाण्डेय, मुकेश पाण्डेय, विनोद पाण्डेय,शिव उपाध्याय, सौरभ पाण्डेय आदि ने पुष्पमाल से श्री सिंह का स्वागत किया।