Home भदोही डॉ अभय सिंह के यादगार में खुलेगा हॉस्पिटल, होगा सस्ता उपचार।

डॉ अभय सिंह के यादगार में खुलेगा हॉस्पिटल, होगा सस्ता उपचार।

1919
0

17 अप्रैल को लगाया जाएगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर बीएचयू के चिकित्सक करेंगे स्वास्थ्य जांच।

गरीबो की सेवा ही पति के लिए होंगी सच्ची श्रद्धांजलि। इसी भाव को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज के नामी गिरामी चिकित्सक स्व डॉ अभय सिंह की पत्नी श्रीमती गीतू सिंह नगर के बस स्टैंड के दक्छिड पटरी पर अभय सिंह हॉस्पिटल की नींव रख रही है जिसका उद्दघाटन 17 अप्रैल को रखा गया है। जानकारी देते हुए चिकित्सक की पत्नी गीतू सिंह ने बताया कि पति के अंदर सेवा भाव की भावना ज्यादा थी रात हो या दिन,ड्यूटी पर रहे या न रहे हर समय मरीजो को देखने के लिए तत्तपर रहा करते थे पति की तमन्ना थी एक होस्पिटल खोलकर गरीबो की सेवा करने की। आज मेरा पति के लिए उनकी तमन्ना को पूरा कर देना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी 17 अप्रैल को हॉस्पिटल का उद्घाटन है इस मौके पर बीएचयू के नामी गिरामी चिकित्सको के द्वारा मरीजो का निःशुल्क जांच किया जाएगा। साथ ही बताया कि हर महीने के प्रथम सप्ताह में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रखा जाएगा शेष दिनों हॉस्पिटल में महिला चिकित्सक,डेंटल स्पेसलिस्ट,हड्डी स्पेसलिस्ट,नेत्र चिकित्सक,समेत कई नामी गिरामी चिकित्सको की मौजूदगी रहेगी।

Leave a Reply