Home जौनपुर असहाय व गरीबों के मददगार थे डा. अवधराज : रमेश मिश्र

असहाय व गरीबों के मददगार थे डा. अवधराज : रमेश मिश्र

601
0

जौनपुर। बदलापुर के भाजपा विधायक रमेशचन्द्र मिश्र ने कहा कि डा.अवधराज मौर्य का सम्पूर्ण जीवन हमेशा समाज के लिए समर्पित रहा है। वह समाज के हर जरूरतमंद, पिछड़ों, असहायों की मदद करते थे। गरीब बेसहारा बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए वह निरंतर प्रयत्नशील रहे। वह शुक्रवार को खेतासराय कस्बा स्थित जेडी कान्वेंट स्कूल के संस्थापक डा.अवधराज मौर्य की छठवीं पुण्यतिथि पर उनके पैतिृक आवास पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पेशे से चिकित्सक रहे डा. मौर्य इस पिछड़े इलाके में विद्यालय की स्थापना करके समाज को मजबूती देने का कार्य किया है।

इलाके में यह विद्यालय निरंतर प्रगति करते हुए सभी संसाधनों से लैस हो गया है। मेरी शुभकामनाएं है कि यहां के बच्चे देश, दुनिया में श्रेष्ठ स्थान हासिल करके इस क्षेत्र के आलावा जिले का नाम देश दुनिया में रोशन करें। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कार्यकाल में जो ऐतिहासिक फैसले लिया। उससे विश्व स्तर पर भारत का नाम ऊचां हुआ है। प्रधानमंत्री की बेहतर सोच और कुशल नेतृत्व का सारा देश लोहा मानता है। उनके दिशा निर्देशन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार पर नकेल कसते हुए सूबे में विकास की बेहतर शुरूआत की है।
विशिष्ट अतिथि उ.प्र.पंजाबी अकादमी भाषा विभाग के सदस्य जसविन्दर सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बताई। कहा कि डा.श्री मौर्य ने शिक्षा के मंदिर की जो स्थापना की वह एक दिन विशाल रूप धारण कर निरंतर प्रगति करेगी। इसके पहले उपस्थित जनों ने स्व.श्री मौर्य के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर आचार्य कृष्ण मुरारी मौर्य, प्रबंधक इन्द्रजीत सिंह मौर्य, प्रधान राकेश कुमार राजभर, बृजेश मौर्य, पूर्व सभासद जगदम्बा प्रसाद पांडेय, डा. चन्द्रजीत मौर्य, सतीश यादव एडवोकेट, अच्छेलाल सरोज, कृष्णदत्त मौर्य, पप्पू, डा. शिवदत्त मौर्य, अमर बहादुर, संजय मौर्य, बलराम राजभर, मोनू चौरसिया व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply