मुंबई। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा की बैठक शिवाजी मंदिर सभागृह, दादर(प)में २९ अगस्त को सम्पन्न हुई जिसमें अ.भा.कूर्मि क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष एल.पी.पटेल, वी.एस.निरंजन(राष्ट्रीय महासचिव), डी.एम.कटियार (राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष), ब्रिगेडियर सुधीर सावंत(पूर्व सांसद), डॉ मंगेश देशमुख(अध्यक्ष-महाराष्ट्र), हरीश वर्मा(राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख), श्रीमती प्रीति पटेल(पाटीदार समाज,मुंबई), डॉ.यू.पी सिंह(महासचिव-महाराष्ट्र कूर्मि क्षत्रिय समाज), डॉ संजय जाधव, एड.धनंजय जोगदंड, एड.सुभाष सुर्वे, संजय हंडोरे (पाटिल), एन.के.सिंह (संपादक-संदेशा), अण्णा साहेब सावंत, संतोष गाजरे, विष्णु घोलम, संजय पाटिल, उत्तम गायकर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बैठक में सर्व सम्मति से तय किया गया कि अ.भा.कूर्मि क्षत्रिय महासभा का राष्ट्रीय महाधिवेशन14-15 दिसम्बर 2019 को शिर्डी, महाराष्ट्र में आयोजित किया जायेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष एल.पी.पटेल ने वित्तीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पद की जवाबदेही युवा उद्योगपति डॉ.दीपक सिंह को सौंपी। स्मारिका समिति-डॉ.यू.पी सिंह, डॉ.संजय जाधव, संयोजन समिति की जिम्मेदारी संजय हंडोरे पाटिल तथा डॉ.यू.पी सिंह को दी गयी।
बैठक में सभी राज्यों के अध्यक्षों से आग्रह किया गया कि सम्मेलन में हिस्सा लेने वालों की संख्या 30 सितंबर तक संयोजक समिति को सूचित करें।