ठाणे। अखिल भारतीय साहित्य परिषद महाराष्ट्र एवं के• एम• अग्रवाल कालेज कल्याण के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 14 अप्रैल 2019 रविवार को के एम अग्रवाल कालेज सभागृह, गांधारी, कल्याण (पश्चिम) में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें महाराष्ट्र साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किये जाने पर डाॅक्टर दिनेश प्रताप सिंह जी को उनकी कृति “हिन्दी का व्यावहारिक व्याकरण” हेतु उक्त संस्था ने “कृति एवम् कृतिकार सम्मान” से सम्मानित किया।
उक्त सम्मान समारोह में समारोह की अध्यक्षता डाॅक्टर आर बी सिंह ( राष्ट्रीय अध्यक्ष- आल इंडिया कालेज एवं यूनिवर्सिटी एम्प्लाइज फेडरेशन) ने की, मुख्य अतिथि के रूप में ऋषि कुमार मिश्र (राष्ट्रीय महामंत्री- अखिल भारतीय साहित्य परिषद) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सुबोध दवे (चेयरमैन-सेंचुरी रेयान,शहद), आनंद सिंह (सदस्य- महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी) आदि की उपस्थिति में डाॅक्टर दिनेश प्रताप सिंह जी को सम्मानित किया गया।
उक्त सम्मान समारोह को सफल बनाने का श्रेय डाॅक्टर अनीता मन्ना (प्राचार्य-के एम कालेज) एवं डाॅक्टर उमाशंकर पाल (महामंत्री- अखिल भारतीय साहित्य परिषद महाराष्ट्र) को जाता है जिनके संयोजन में समारोह संपन्न हुआ। उक्त समारोह में मुंबई एवं ठाणे से उपस्थित कवियों द्वारा कवि गोष्ठी भी हुई जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने गीत, गज़ल का रसास्वादन भी किया और अंत में आयोजन समिति ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया और समारोह का समापन किया।