लखनऊ। चिकित्सक व समाजसेवी डा. ज्ञान मिश्र बुधवार को राजभवन में उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनन्दी बेन से से मिलकर भदोही की जर्जर स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में चर्चा की और जिला मुख्यालय पर वर्शों से निर्माणाधीन जिला अस्पताल को पूर्ण कराने के लिये पत्रक दिया।
डा. मिश्र ने महामहिम राज्यपाल को पत्रक देकर अवगत कराया कि पिछले आठ वर्षों से भी अस्पताल का काम रूका हुआ है। जिसके कारण सरकार द्वारा करोड़ांे रूपये खर्च करके बनायी गयी अस्पताल की इमारत रखरखाव के अभाव में जर्जर हो रही है। चर्चा के दौरान डा. मिश्र ने राज्यपाल को जानकारी दी कि भदोही जिले को बने 26 वर्ष हो चुके हैं किन्तु मरीजों के लिये इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं हो पायी है। जिसके लिये मरीजों को वाराणसी या अन्य जनपद जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि महामहिम राज्यपाल से चर्चा के दौरान बताया कि भदोही मुख्यतः कालीन परिक्षेत्र है और यहां पर लाखों की संख्या में कालीन मजदूर व बुनकर हैं। जो गरीबी के कारण निजी अस्पतालों में मंहगे इलाज नहीं करा पाते और दम तोड़ देते हैं। महामहिम राज्यपाल ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और पत्रक लेकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। बता दें कि जिला अस्पताल को पूर्ण करानेकी मांग को लेकर युवाओं ने काफी दिनों से आन्दोलन छेड़ रख है और विभिन्न माध्यमों से लगातार आवाज उठा रहे हैं।
इलाज के अभाव में हुई पत्रकार की मौत का किया जिक्र
डा. ज्ञान मिश्रा ने गत दिनों सड़क हादसे में मृत हुये पत्रकार जयशंकर दूबे के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गत दिनों गोपीगंज में दुर्घटना होने के कारण युवा पत्रकार जयशंकर दूबे की मौत इसलिये हो गयी कि उन्हें समय पर इलाज नही मिल पाया। परिजन घायल पत्रकार को लेकर प्रयागराज से वाराणसी का चक्कर लगाते रहे और पत्रकार ने दम तोड़ दिया। यदि भदोही जिले में इलाज की समुचित व्यवस्था होती तो पत्रकार की जान बच सकती थी।