Home भदोही डा.लोहिया समाजवादी आंदोलन के जनक थे मो .आरिफ सिद्दीकी

डा.लोहिया समाजवादी आंदोलन के जनक थे मो .आरिफ सिद्दीकी

560
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

समाजवादियों ने डा.राममनोहर लोहिया की 52 वी पुण्यतिथि पर याद किया।

ज्ञानपुर भदोही समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर समाजवादी पुरोधा डा.राममनोहर लोहिया की 52 वीं पुण्यतिथि मनाई गई जिसकी अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष मो.आरिफ शिद्दीकी ने किया। पुण्य तिथि के अवसर पर उपस्थित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा डा.लोहिया आजीवन गरीबों शोसितो वंचितों के लिए आवाज उठाते रहे आज डा.लोहिया जी के पुण्यतिथि पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए की जिस तरह से डा.लोहिया अपने जीवन के संघर्ष पुरे दुनिया मे समाजवादी आंदोलन की पहचान बनाई। पूर्व पिछडा़ वर्ग आयोग के सदस्य कुंवर प्रमोद चन्द मौर्य ने कहा डा.लोहिया महान दार्शनिक थे जो गरीबों शोसितो असहायों के खिलाफ होने वाले दमन के लिए आजीवन लडा़ई लड़ी।

उनके जीवन से हम सभी सीखने की जरूरत है। बैठक मे समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष मनोज यादव के पिता घनश्याम यादव के आकस्मिक निधन पर दो मीनट का मौन रख कर शोक संवेदना प्रकट किया गया डा.लोहिया के पुण्यतिथि एवं शोक संवेदना प्रकट करने वालो मे रामकिशोर बिंद, घनश्याम गुप्ता, नान्हक यादव, उमेश बिंद, धमेंद्र यादव, श्यामधर यादव, महबूब अली, कमलाशंकर विंद, फूलचंद पाल, जावेद खान, मुन्ना रमाशंकर यादव, रमेश यादव, दादा कल्लू यादव, संतलाल यादव, विवेक बिंद, जिलाजित पाल, सुरेश यादव, रामचन्द्र यादव, योगेश यादव, महेंद्र यादव आदि रहे।

Leave a Reply