Home भदोही स्वास्थ्य सेवा से राष्ट्र सेवा क़ी ओर बढ़े डा. वी. के. दूबे

स्वास्थ्य सेवा से राष्ट्र सेवा क़ी ओर बढ़े डा. वी. के. दूबे

254
0

एनएमओ के सह प्रांत सचिव बनने पर शुभचिंतकों में हर्ष क़ी लहर,  गाँव  गाँव लगेंगे स्वास्थ्य शिविर

भदोही । जिले के जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक  सर्जन डा. वी के दूबे क़ो काशी प्रांत क़ा सह प्रांत सचिव बनाया गया है़। बता दें कि डा. दूबे जिले क़े प्रतिष्ठित चिकित्सक और जयदीप हॉस्पिटल के संचालक हैं! यह घोषणा बुधवार क़ो हुई एक बैठक के दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ आर एन  चौरसिया (न्यूरोलॉजी विभाग बीएचयू ) ने किया । डॉक्टर दुबे अभी तक एनएमओ के भदोही सचिव थे । उनके मनोनयन से शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है़।
बैठक में एनएमओ के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर विशंभर  ने संस्था के मूल उद्येश्य  से परिचित कराते हुए  बताया कि संस्था क़ा मुख्य  उद्येश्य  स्वास्थ्य  सेवा से राष्ट्र की सेवा करना है । इसके तहत देश के प्रत्येक गांव में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने, ब्लड डोनेशन कैंप लगाने, कोविड-19 जागरूकता रैली व  प्लाज्मा डोनेट करने के लिए टीम तैयार करना है । उन्होंने कहा कि जल्द ही ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए विशेष स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएगी । ज्ञात हो कि डॉक्टर दुबे भदोही सचिव के पद पर रहते हुए स्वास्थ्य  सेवाओं को नई ऊंचाई पर पहुंचाया है । उनके कर्मठता को देखते हुए इनको प्रांतीय पदाधिकारी के दायित्व की जिम्मेदारी दी गई है। उनके अधिकार क्षेत्र में भदोही, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अमेठी , जौनपुर व गाजीपुर जिले आते हैं! बैठक में संस्था के पदाधिकारियों ने डॉक्टर दुबे को बधाइयां दी। बैठक में उत्तर प्रदेश के प्रमुख चिकित्सक उपस्थित हुए । जिसमें प्रोफेसर डॉ आर्यन चौरसिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, डॉक्टर विशंभर सिंह राष्ट्रीय सचिव, डॉ सच्चिदानंद राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री, डॉ अश्विनी कुमार अखिल भारतीय सह सचिव, डॉ प्रभात कुमार सचिव उत्तर प्रदेश, डॉक्टर सुभाष सिंह अध्यक्ष काशी प्रांत, डॉ पवन कुमार सचिव काशी प्रांत, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पालक अधिकारी रमेश बप्पा जी उपस्थित रहे।

Leave a Reply