बस्ती : रिसर्च सोसाइटी ऑफ होम्योपैथी, कर्नाटका क्वालीफाइड होम्योपैथिक डाक्टर एसोसिएशन एवं अरविंदो सेन्टर फार ए होम्योपैथी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय होम्योपैथिक कांफ्रेन्स में जिलाध्यक्ष एवं आयोजन समिति के सदस्य डा0 वी0 के0 वर्मा ने हिस्सा लिया और हेपटाइटिस बी पर शोध पत्र पढा। डा. वर्मा को होम्योपैथिक चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिये निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें पाण्डिचेरी सरकार डा. के.वी. रमन और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डा. राजबाबू ने प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया।
डा. वी.के. वर्मा ने बस्ती पहुंचने पर बताया कि केन्द्रीय होम्योपैथिक परिषद के पूर्व वरिष्ठ सदस्य एवं सोसायटी के राष्ट्रीय सचिव डा0 अनुरूद्ध वर्मा के संयोजन में आयोजित राष्ट्रीय होम्योपैथिक कांफ्रेन्स में देश के विभिन्न हिस्सों से आये चिकित्सकों से काफी कुछ नया सीखने को मिला। इसका लाभ निःसन्देह जनपद के मरीजों को प्राप्त होगा।