Home भदोही ड्राइवर की झपकी ने ली वृद्धा की जान

ड्राइवर की झपकी ने ली वृद्धा की जान

जंगीगंज। गोपीगंज थाना क्षेत्र के जंगीगंज बाज़ार में मंगलवार की रात करीब 2 बजे पुलिस चौकी के सामने तेज रफ्तार में बनारस की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया टैंकर नंबर MP19 HA 0985 ड्राइवर संतोष बहेलिया (30)वर्ष और क्लीनर अशोक बहेलिया (25) पूछ ताछ के दौरान बताया कि गाड़ी सिंगरौली , मध्यप्रदेश की है और सीमेंट लोड करके सतहरिया जा रही थी तभी ड्राइवर को झपकी आने से हुआ ये हादसा ।

बताते चले कि की टैंकर की रफ्तार इतनी तेज थी कि वहाँ खड़े संजय मोदनवाल की टाटा मैजिक जो कि शादी में साउंड बजाने ले गए थे आकर घर सामान उतार रहे थे जैसे ही सामान उतार कर घर मे रखने गए तभी तेज रफ्तार ट्रक ने मैजिक समेत गुमतियों को भी जद में लेते हुए पलट गया इस दौरान अपने दुकान पर सोई वृद्ध महिला चमेला देवी (80) समेत मैजिक का क्लीनर भी जद में आ गया जिससे चमेला देवी की मौके पर ही मौत हो गयी और खलासी को मामली चोट आई। महुआरी ग्राम निवासनी चमेला देवी पत्नी स्वर्गिय कडेदिन अन्य दिनों की तरह अपने दुकान पर सो रही थी लेकिन उन्हें क्या पता ये रात उनकी आखिरी रात है गहरी निद्रा सो रही थी तभी टैंकर पलट गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।

इस उमस भरी भीषण गर्मी में लोग अपने घरों से निकलकर बाहर निद्रा लेते है और तो और ज्ञात हो कि कल ठंडी हवाएं भी चल रही थी और वृद्ध बाहर सो रही थी क्या पता था कि ये अंतिम रात बन जाएगी और संजय मोदनवाल के मैजिक वाहन और गुड्डू नाइ की गुमटी को तोड़ते हुए पास नाले जा गिरी । जिसके चलते तख्त पर सो रही महिला की मौत हो गयी रात्रि में जब आसपास के लोगो की नींद खुली तो वो विभत्स नजारा देख कर लोगो की आँखे खुली राह गयी। परिवार वाले सदमे में है जहाँ वृद्ध सोई थी वही उनके घर के बच्चे भी सोते थे संजोग अच्छा थी कि घटना वाली रात ओ कही शादी में गए थे।

चमेला देवी की मौत से परिवार वाले सदमे में है और बाजार में एक बात की चर्चा होती रही कि पिछले 1 सप्ताह में ये जंगीगंज में सातवी मौत है कही बाजार पर कोई संकट का साया तो नही मंडरा रहा वैसे भी सिक्स लेन निर्माण में जगह-जगह सड़क खोदे पड़े है बताते चले कि सिक्स लेन निर्माण जद में आये मकानों के दो स्वामियों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो चुकी है। मौके पर प्रशासन मौजूद और शव को पीएम के लिए भेज दिया गया।

1 COMMENT

Leave a Reply