Home मुंबई कल्याण में सड़क पर गिरा पेड़, बाल बाल बचे लोग

कल्याण में सड़क पर गिरा पेड़, बाल बाल बचे लोग

कल्याण:कोलशैवाङी रिक्शा स्टैंड से कल्याण सटेशन पर आनेवाली उस रास्ते पर ही आज 28 जून की सुबह 7 बजे ही एक पेङ के गिर जाने से लाखो यात्रियो का आवागमन प्रभावित हो गया। लोग पार्किंग किए गए मोटरसायकलो एवं दुपहिया गाङियो के बीच से अथवा दूसरे किसी पगडंडीयो के सहारे आ जा रहे थे।
बता दें कि कल्याण पूर्व के ही सिद्धार्थ नगर रिक्शा स्टैंड से कोलशेवाङी रिक्शा स्टैंड को जोडने का काम चल रहा है महीनो से पर अभी भी काम पूरा नही हुआ है। फलस्वरूप खबर लिखे जाने तक रास्ते से पेङ नही हटाया गया था जिसके कारण यात्रियो को आने जाने के लिए काफी मशक्कत करने पङ रहे थे।
पूर्व के ही रेल्वे कर्मचारियो के वाहन आदि पार्किंग क्षेत्र के ही अंदर के रास्ते पर जम्बो वङा पाव के दूकान के सामने ही यह घटना हुई, लेकिन सुबह का समय होने के कारण कोई अनहोनी नही हुई, यह कहना था बगल के पान के दूकानदार मंगेश शिंदे का, जबकि यही घटना अगर यदि सुबह के 8 बजे के बाद और रात के 1 बजे के पहले होती तो किसी के जानमाल के नुकसान से इनकार भी नही किया जा सकता था।
फिलहाल यह जोन रेल्वे के अंतर्गत आता है और इस पेङ को रास्ते से हटाने का काम रेल्वेकर्मियो द्वारा ही देर शाम तक करा देने की संभावनाँए है।

Leave a Reply