Home भदोही कार्तिक पूर्णिमा के दिन यहां लगती सांस व दमा रोगियों की भारी...

कार्तिक पूर्णिमा के दिन यहां लगती सांस व दमा रोगियों की भारी भीड़

हमार पूर्वांचल
बाबा पांडवानाथ, चकपडौना

भदोही: गोपीगंज क्षेत्र चकपडौना में स्थित बाबा पांडवानाथ शिव मंदिर के प्रांगण में वर्ष में केवल कार्तिक पूर्णिमा के दिन सांस व दमा रोगियों की भारी भीड़ लगती है, क्योकि इस दिन रोगियों को नि:शुल्क दवा पिलाई जाती है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण पांडवों के हाथों से किया गया गया है।जिसके कारण इनका नाम बाबा पांडवा नाथ रखा गया है। यहां पिछले कई वर्षों से यहां पर सास व दमा की दवा निशुल्क में पिलाई जाती है। लोगों का मानना है कि जो दवाओं को पी लेता हैं उसका सास, दमा का रोग बिल्कुल समाप्त हो जाता है। यहां पर जिले के अलावा आस-पास के जिले व दूर के लोग भी दवा पीने आते है। जो कई वर्षो से दवा लेकर परेशान है और सही नही हो रहा है, लेकिन यहां की दवा उनके रोग के लिए रामबाण की तरह कारगर सिद्ध होता है।

Leave a Reply