Home भदोही बारिश की दस्तक में ही, सड़के हुई जल मग्न

बारिश की दस्तक में ही, सड़के हुई जल मग्न

1579
0

भदोही। जी हां!! अभी बारिश ने दस्तक दी ही है कि भदोही की मुख्य सड़के और लिंक रोड जल मग्न होने लगी है जिसके कारण आने जाने वालों को परेशानी का समना करना पड़ रहा है।

लोक निर्माण विभाग भदोही ने तो दुर्गागंज से वाराणसी, भदोही होते हुए मुख्य सड़क को तो एकदम चुस्त दुरुस्त बनाया है किन्तु सड़क के किनारे पानी के निकास की कोई व्यवस्था न दे कर सड़क के मजबूती के साथ खिलवाड़ किया हुआ है। जगह-जगह साइन बोर्ड लगा है कि सड़क पर पानी ना गिराएं किन्तु मार्केट में या आवासीय क्षेत्रों से जब सड़क गुजरती है तो पानी के निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है जहां पानी गिरना या बह कर आना लाज़मी है।

सुरियावां रेलवे क्रॉसिंग पर साइन बोर्ड व इकट्ठा पानी

जिसका उदाहरण सुरियावां रेलवे क्रॉसिंग पर लगे साइन बोर्ड के ठीक नीचे इकट्ठा पानी और मोढ़ बाज़ार की पानी में डूबती सड़के हैं। जो विभाग को मुंह चिढ़ाती नजर आती हैं। कुछ एक जगह तो मुख्य सड़क लिंक रोड से इतना ऊपर है कि उस तिराहे पर छोटी गंगा सी बहती नजर आती हैं। जिसमें बाइक और सायकल वाले गिरते पड़ते नजर आते हैं और पैदल यात्रियों की कोई बात ही करना बेईमानी है। यह दुर्दशा दुर्गागंज के ठीक पहले गौर से सराय कंसराय के लिए निकले लिंक रोड के तिराहे का है।

गौरा में सराय कंसराय के लिए निकली रोड पर जल मग्न लिंक रोडे

विभाग से जनता को उम्मीद है कि पूर्ण रूप से मानसून आने तक इन समस्याओं का समाधान हो जाएगा और लोगों की यात्रा आसन हो जाएगी।

Leave a Reply