भदोही। गोपीगंज थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गोपपुर तिराहा के पास सवारी भरी ऑटो में पीछे से ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे ऑटो जहां अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बने नाले में चला गया वहीं अनियंत्रित ऑटो के चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जाता है कि तिलंगा गांव निवासी कबूतरा देवी 50 वर्ष पत्नी स्वर्गीय रामदास, तुलसीराम 40 वर्ष, गुड्डा देवी 45 वर्ष पत्नी साधु प्रजापति, निर्मला देवी 50 पत्नी शिव देश, जय देवी 38 वर्ष पत्नी रामचंदर, कमला 50 वर्ष पत्नी विष्णुदास, सतीश चंद 18 वर्ष पुत्र शिव देश,विमला देवी 40 वर्ष पत्नी जयप्रकाश तथा सुशीला देवी 38 वर्ष पत्नी मोहन लाल प्रजापति एक ऑटो पर सवार होकर वाराणसी जनपद के रूपापुर के बरैनी गांव रिश्तेदार के घर चहकारी देकर वापस घर लौट रहे थे उसी समय देर रात गोपपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा हुआ। वहीं हादसे के दौरान ट्रक से टक्कर खाने के बाद अनियंत्रित ऑटो के चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी दिलीप पुत्र मुकरु गुप्ता 35 वर्ष तथा पत्नी कल्पना गुप्ता 32 वर्ष निवासी सरई राजपूतानी भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास के लोगों ने चीख पुकार सुनकर ऑटो पर सवार सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां से कबूतरा देवी, तुलसीराम तथा गुड्डा देवी की हालत नाजुक होने पर अन्यत्र के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं बाइक सवार पति-पत्नी दिलीप तथा कल्पना को उपचार के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी सुशील तिवारी समेत पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गए वही धक्का मारने वाला ट्रक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।