Home भदोही तीन सूत्रीय मांग को लेकर विकास भवन पर आवाज की बुलंद

तीन सूत्रीय मांग को लेकर विकास भवन पर आवाज की बुलंद

521
0

भदोही: तीन सूत्रीय मांग को लेकर ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों का आंदोलन बुधवार को भी जारी रहा। विकास भवन पर एकत्रित हुए ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों ने विरोध-प्रदर्शन कर एक बार फिर आवाज बुलंद की। आक्रोशित अधिकारियों ने चेताया कि शीघ्र ही तीन सूत्रीय मांग पूरा नहीं हुआ तो लोग हर स्तर से आंदोलन को बाध्य होंगे।

इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी की शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट के स्थान पर स्नातक किया जाए। अधिमानी शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र सीसीसी (कंप्यूटर) के स्थान पर ओ लेवल कंप्यूटर किया जाए। वेतनमान 5200-20200 ग्रेड वेतन 2800 रुपया अर्थात सातवें वेतन आयोग की मैट्रिक्स के सापेक्ष लेवल पांच पर प्रारंभिक मूल वेतन 29200 प्रदान किया जाए।

कहा कि सीधी भर्ती के सापेक्ष प्रोन्नति पद कम से कम तीस प्रतिशत सृजित कर समय से दस वर्ष पर प्रथम प्रोन्नति, 18 वर्ष पर द्वितीय व 26 वर्ष में तृतीय प्रोन्नति प्रदान किया जाना चाहिए। समय से दस, 16 व 26 वर्ष पर प्रोन्नति न दे पाने की स्थिति में प्रोन्नति पद का वेतनमान एसीपी की अनुमन्यता में प्रदान किया जाए।

तीन सूत्रीय मांग को लेकर काफी दिनों से संघर्ष किया जा रहा है लेकिन संज्ञान में नहीं लिया जा रहा है जिससे रोष बढ़ता जा रहा है। हक की मांग को लेकर मैदान में उतरे ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी शांत बैठने वाले नहीं हैं। जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों का चल रहे आंदोलन को प्रधान संघ ने भी समर्थन दे दिया है। इस मौके पर प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष डा. धर्मेंद्र कुमार मिश्र, धर्मराज यादव, राकेश सिंह, राजेश श्रीवास्तव, रुपेश श्रीवास्तव, संतोष सिंह, रमेश दूबे, प्रदीप, राजनाथ, गुलपतराम, गणेश, संजय, नीलू शुक्ला, सारिका मौर्य, कमला देवी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply