Home गाजीपुर उत्तर भारत से मुम्बई जाने वाली ट्रेनों की हालत बदतर

उत्तर भारत से मुम्बई जाने वाली ट्रेनों की हालत बदतर

हमार पूर्वांचल
अयोध्या न्यूज़

गाजीपुर। उत्तर भारत से मुंबई में जाने ट्रेनों का इतना बुरा हाल होता है कि उसमें पांव रखना भी भारी हो जाता है। एक तरफ हम बुलेट ट्रेन की बात कर रहे हैं तो दूसरी तरफ आम लोगों के लिये चलने वाली ट्रेनों का बुरा हाल है।

ऐसा ही देखा गया नियमित ट्रेन पवन एक्सप्रेस 11062 जो दरभंगा से प्रस्थान की थी। उसका 11 दिसंम्बर का आलम यह रहा कि दोपहर से ही एक कन्फर्म टिकट के साथ साथ तीन तीन वेटिंग यात्रियों का बोझ ढोती हुई स्लीपर की तकरीबन सारी कोचे बलिया जंक्शन के आने के पहले ही अनायास आये हुए बाढ की तरह ठसाठस भर चुकी थी जिसका खामियाजा पूर्वांचल क्षेत्र के मशहूर बलिया जंक्शन बलिया, गाजीपुर एवं औरिहार स्टेशनों से चढनेवाले यात्रियो को भुगतना पङा।

सूत्रो के अनुसार जानकारी मिली कि 12 दिसम्बर को वाराणसी, इलाहाबाद एवं नैनी के परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देने हेतु रेल विभाग के भर्ती होने संबंधित परीक्षार्थीयो का हूजूम उमङ पङा था जो स्लीपर एवं जनरल एक कर दिए थे जिस कारण आरक्षित सीटों का लेखा जोखा जाँच करनेवाले अधिकारी भी उन कोचो में शायद नहीं चढ पाए होगें तो फिर उक्त स्टेशनो से चढनेवाले यात्रियो को कितनी परेशानिया हुई होगी।

बतातें चलें कि पहले से ही लेट लतीफ से मशहूर और वेटिंग लिस्ट के यात्रियो की तकलीफों से जुझती हुई उत्तर भारत से बाहर जानेवाली रेलो में यह पहला मामला नही है कि स्लीपर एवं जनरल बोगी एक बन जाए इसके पहले भी कितनी बार अनायास भीङ बढ जाती है बावजूद इसके रेल्वे प्रशासन ऐसे मामलो पर मूक बधिर बना रहता है।

Leave a Reply