Home मुंबई मुम्बई के बोरीवली में इस वजह से चुनाव पर भारी पड़ी आस्था

मुम्बई के बोरीवली में इस वजह से चुनाव पर भारी पड़ी आस्था

मुंबई:गत रविवार २० अक्टूबर को सुबह तकरीबन ८ बजे से शुरू हुआ विभिन्न प्रकार के राग,अलाप और सुर के साथ भगवान राम के अनन्य भक्त हनुमान जी के ध्यानार्थ हो रहे हनुमान चालीसा पाठ का समापन देर रात तकरीबन १० बजे हुआ। तत्पश्चात भंडारे के आयोजन में भी वीर हनुमान जी के भक्तगणो ने भी बढ चढकर हिस्सा लेते हुए महाप्रसाद ग्रहण किए।

बता दें कि एकतरफ जहां पूरे महाराष्ट्र में २१ तारीख सोमवार को होनेवाले विधान सभा चुनाव की सरगर्मियां तेज थी वही दूसरे तरफ हनुमान भक्तगणो ने ऐसे आयोजन कर पराक्रमी और वलिष्ठ वीर हनुमान जी के प्रति अपनी अटूट श्रद्धा जताये। जिसमें बहुत सारे भक्तजनो ने ऐसी इच्छा जाहिर किए कि चुनाव में वोट डालने का अधिकार तो हर पांच वर्ष के बाद ही हम सबको मिलता है जबकि भगवान राम के प्रिय भक्त हनुमान जी हर रोज के लिए हम सबके रोम रोम में बस गये है जिनके स्मरण मात्र से ही जीवन में आ रहे संकटो की तुरत समाधान हो जाने की उम्मीदें बनी रहती है।

भले ही वोंटिग सोमवार को है जिसमें हम सब भी वोट डालकर अपने मिले हुए लोकतांत्रिक अधिकारो का सदुपयोग करेगें बावजूद इसके रविवार को शुरू किए गये इस १०८ बार के हनुमान चालीसा पाठ में भी शामिल होकर अपने पुण्यलाभ कोष में वृद्धि करने का भरपूर प्रयास भी करेगें।

इसी कारण मानव कल्याण सेवा संघ व बजरंग दल साई बाबा प्रखण्ड के तत्वावधान में आयोजित 108 बार श्री हनुमान चालीसा पाठ व महाप्रसाद का आयोजन जो श्री राधा कृष्ण मंदिर सिम्पोली बोरीवली बेस्ट में किया गया था उसमें भीङ उमङ पङी थी।

जिसमें मानव कल्याण सेवा संघ के अध्यक्ष श्री वकील साहब तिवारी तथा बजरंग दल साई बाबा प्रखंड के प्रखंड मंत्री श्री राज कुमार पाण्डेय एवं प्रखण्ड संयोजक श्री शैलेष दुबे सहित पाताली हनुमान भक्त पवन देवीचरण मिश्रा के अथक प्रयासों से इतना बङा भव्य कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply