भदोही। जिले के माणिकपट्टी गांव के लोग आये दिन दूषित जल के सेवन से नाना प्रकार के बिमारियों की गिरफ्त में फसनें से शायद बच नही सकते क्योंकि जिस तरह से उक्त गांव में पानी की आपूर्ति करनेवाली जल निगम की पाईपें जगह जगह फूटी हुई है और गांव में कम दबाव के साथ दूषित पेयजल आपूर्ति कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार ऐसा हाल तकरीबन चार पाँच महीनो से चल रहा है जिसकी शिकायतें उक्त गांव के कुछ भुक्तभोगी युवक खुटखुट, कल्लन आदि जलनिगम के नजदीकी क्षेत्रीय विभाग के कार्यालय रेयाँ में कर चुके है इसके बाद भी संबंधित विभाग के अधिकारियो के कानों पर जूँ तक नही रेंगता। आलम यह है कि मुंबई महानगर में नौकरी चाकरी करनेवाले परदेशी बंधु भी दशहरा, दीवाली जैसे महत्वपूर्ण हिन्दू त्योहारो में शामिल होनेवाले गांव पहुँचे हजारो लोग भी भुगत रहे है।
जिसकी जानकारी ९ अक्टूबर को मुंबई से निकले और १० अक्टूबर को गांव पहुँचे ग्रामीण और समाजसेवी दिनेश मिश्रा के तरफ से मिली जिन्होने स्वच्छता मुहिम के तहद इस देश में लाखो रूपये खर्च करने तथा जागरूकता फैलाने के बाद भी इस गांव में इस तरह की इतनी गंदी पेयजल आपूर्ति की जा रही है जिसपर संबंधित विभाग सहित वर्तमान सरकार को भी जमकर कोस रहे है।