Home भदोही तीन दिवसीय योग शिविर का विधिवत समापन

तीन दिवसीय योग शिविर का विधिवत समापन

भदोही। करियाँव मोढ स्थित लक्ष्मण प्रसाद इन्टर कालेज मे पतंजलि योग समिति व शिवा फाउन्डेशन के तत्वावधान मे चल रहे तीन दिवसीय योग शिविर का विधिवत समापन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में जड़ी-बूटी पौधों का रोपण तथा विद्यालय के बच्चों के बीच भी योग कराया गया। समापन के अवसर पर विभिन्न रोगों से संबंधित योग की जानकारियां पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी संदेश योगी द्वारा बताई गई। कमर दर्द के लिए उन्होंने मर्कटासन, सेतुबंधासन, भुजंगासन बताया साथ ही घुटनों के दर्द के लिए सूक्ष्म व्यायाम, मोटापा के लिए पादहस्तासन, त्रिकोणासन, सूर्य नमस्कार, यौगिग जोगिंग का अभ्यास कराया।

योग शिविर के समापन पर करियाँव बाजार, जगदीशपुर, चौरापुर वैदान, कनकापुर, जगतीपुर सहित 5 गांवों में नयी योग की कक्षा का शुभारंभ के लिए योग शिक्षक नियुक्त किए गए समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सुरियावा ब्लाक के चिकित्सा अधीक्षक श्री डीआर पाठक ने कहा कि योग प्राणायाम से हम समस्त बीमारियों का निदान कर सकते हैं।

साथ ही जीरो बजट का स्वास्थ्य कार्यक्रम है जिसे बड़ी संख्या में आगे बढ़ाया जाना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक वतन दुबे ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर शिव जी तिवारी, अशोक मिश्र, सेना से अवकाश प्राप्त कर्नल रमेश तिवारी, प्रबंधक कृष्ण कुमार मिश्र, विनय पति, पूर्व प्रधान प्रमोद यादव, पूर्व प्रधान धर्मेंद्र गौतम सहित बड़ी संख्या में योग साधक उपस्थित थे।

 

Leave a Reply