Home भदोही दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे पर नाचने को लेकर हुआ विवाद,...

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे पर नाचने को लेकर हुआ विवाद, पुलिस के तत्परता से टला।

557
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

गोपीगंज थाना क्षेत्र के पूरेशम्भू गांव में शुक्रवार को दोपहर उस समय विवाद उत्पन्न हो गया जब जय मां दुर्गा पूजा सेवा समिति के लोग मूर्ति विसर्जन के लिए शोभा यात्रा को गाँव भ्रमण करवाने के लिए निकले उसी दौरान शोभा यात्रा में बज रहे डीजे पर छोटे बच्चों के डांस को लेकर गांव के कुछ मन बढ़ शोभायात्रा को गांव में नहीं घूमने की हिदायत देकर मारपीट पर आमादा हो कर रोक दिए।

जिसकी सूचना कमेटी के लोगों ने 100 नंबर को दी वहीं गोपीगंज चौकी इंचार्ज सुशील त्रिपाठी भी सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचकर उठे विवाद को संभालते हुए शोभायात्रा के साथ सम्मिलित होकर सकुशल विसर्जन करवाएं। वहीं इस बात को लेकर कमेटी के लोगों में आक्रोश भी व्याप्त है आक्रोशित लोगों में नीरज, अर्जुन, कुंदन, संदीप, जयकुमार, विजय, रावण उर्फ डॉक्टर समेत लोग रहे।

Leave a Reply