जंगीगंज(भदोही): नवरात्र के मंगलवार के सप्तमी के दिन जंगीगंज में 26वे वर्ष स्थापित भव्य दुर्गा पूजा पंडाल में माँ दुर्गा की प्रतिमा की पूजा करने को भक्तो की भीड़ उमड़ने लगी है। माँ दुर्गा के पूजन-अर्चन के लिए भक्त मंदिरो व पूजा पंडालो में पहुँचने लगे। इस दौरान माँ के जयकारों व घण्ट घड़ियाल की ध्वनि से मंदिर व पूजा पंडाल गूँजते रहे। शाम के आरती के वक्त दूर-दूर से आये भक्तो का तांता लगा रहा।
पूर्व अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि कालीन नगरी भदोही के जंगीगंज नगर में हो रहे ऐतिहासिक दुर्गा पूजा में स्थापित भव्य प्रतिमा बंगाल से आये कारीगरों द्वारा महीने भर की मेहनत से माँ की प्रतिमा तैयार की गई है। और उन्होंने कहा कि जिले में सबसे अनोखी मूर्ति है। दूरदराज से आये हुए सभी भक्त माता रानी के दर्शन के लिए आ रहे है। शाम के आरती के वक्त घण्ट घड़ियाल की ध्वनि से पूरा पंडाल परिसर भक्तिमय हो जाता है। नव दुर्गा श्रृंगार समिति के कार्यकर्ता सहित पुलिस के जवान भी सुरक्षा में लगे रहे ।