Home अवर्गीकृत फ्लाइंग मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चलाये गये सघन वाहन चेकिंग अभियान के...

फ्लाइंग मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चलाये गये सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कार सवार युवक के पास से बरामद हुये ३,७५,४९४ रुपये

753
0

रुदौली-अयोध्या। आम लोक सभा २०१९ के चुनाव को लेकर लगी आदर्श चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने व चुनाव में अनाधिकृत सामग्री के आदान-प्रदान को रोकने के उद्देश्य से चुनाव आयोग द्वारा गठित फ्लाइंग स्क्वाड टीम के मजिस्ट्रेट मोलहू व टीम प्रभारी रणजीत सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ रुदौली कोतवाली से चन्द कदम की दूरी पर डाक्टर ओहरी क्लीनिक के निकट रुदौली भेलसर मार्ग पर रात लगभग साढ़े नौ बजे टीम को लेकर पूरी मुस्तैदी के साथ सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिससे वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई लोग चेकिंग से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे तभी टीम द्वारा एक स्विफ्ट डिज़ायर कार को रोककर उसकी सघन तलाशी ली गई।तलाशी के दौरान वाहन के मालिक के पास से ३,७५,४९४ रुपये बरामद हुए। बरामद हुए रूपयों का कोई सबूत व कागज़ात न दिखा पाने से उसे टीम ने अपने कब्जे में ले लिया।

इस सम्बंध में फ्लाइंग मजिस्ट्रेट मोलहू व टीम प्रभारी उपनिरीक्षक रणजीत सिंह यादव ने बताया कि सोमवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे डाक्टर ओहरी क्लीनिक के पास रुदौली भेलसर मार्ग पर टीम द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी एक यूपी ३२ जी एक्स ५१९३ स्विफ्ट डिजायर कार को रोककर उसकी सघन तलाशी ली गई, जिसमें गाड़ी मालिक शैलेंद्र कुमार पुत्र कमलेश चंद निवासी ग्राम चंदवारा थाना सफदरगंज जिला बाराबंकी के पास से ३,७५,४९४ रुपये बरामद हुए । बरामद हुए रुपयों का कोई सही जवाब समुचित कागजात न दिखा पाने के कारण रुपयों को जब्त कर लिया गया है ।

Leave a Reply