Home मुंबई चुनाव प्रचार के दरम्यान दो पार्टियो के गुट में जबरदस्त झङप, चले...

चुनाव प्रचार के दरम्यान दो पार्टियो के गुट में जबरदस्त झङप, चले लात और घूसे भी…

मुंबई: महानगर के बोरीवली रेल्वे स्टेशन परिसर के पास से ही १५ अप्रैल को दिन के तकरीबन ११ बजें कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर के कार्यकर्ताओ का काफिला गुजर रहा था तभी अचानक कुछ लोग आकर मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे तथा इस उम्मीदवार अभिनेत्री के द्वारा निभाये गये किरदार के गानो पर अश्लील हरकते करने के साथ-साथ फब्तियाँ भी कसने लगे जिस कारण कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने भी अपना आपा खोकर ‘चौकीदार चोर है,चौकीदार चोर है के नारे लगाने लगे।

फलस्वरूप माहौल तणावपूर्ण एवं शोरगुल में बदल गया और देखते देखते इस स्टेशन के परिसर में लात-घूसो की बरसात भी होने लगी। माजरा देख रेल्वे सुरक्षा बलो तथा एम.एस.एफ के जवानो को बीच-बचाव करने हेतु दखलंदाजी करनी पङी।

वहीं इस मामलें में कांग्रेस की उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर ने एक तरफ इस करतूतो का आरोप भाजपा कार्यकर्ताओ पर लगायी जिन्होनें बोरीवली पुलिस थाने में जाकर अपने आप को असुरक्षित महशूश करने का रिपोर्ट भी दर्ज करायी तथा भाजपा कार्यकर्ताओ पर कार्रवाई करने की मांग भी की जबकि दूसरी तरफ भाजपा उम्मीदवार गोपाल शेट्टी ने इन सभी आरोपो को निराधार बतातें हुए कहा कि इस मामले में इस अभिनेत्री का सहानुभूती प्रकट करने का एक हथकंडा भी हो सकता है।

चूँकि यह मामला रेल्वे परिसर का है इसलिए रेल्वे प्रशासन इन सभी घटनाक्रमों की जांच कर रहा है तथा कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला को फिलहाल सुरक्षा मुहैया प्रदान कर दी गयी है। इस घटना में शामिल लोगो की पहचान डीसीपी जोन ११ के वरिष्ठ अधिकारी संग्रामसिंह निशानदार के नेतृत्व में की जा रही है।

Leave a Reply