Home भदोही अतिक्रमण के दौरान जब्त सामानों को इधर उधर करने का आरोप लगाते...

अतिक्रमण के दौरान जब्त सामानों को इधर उधर करने का आरोप लगाते हुए पालिका कार्यालय पर किया प्रदर्शन।

434
0

भीषण धूप में अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान जब्त बिसलरी बोतलों का जमकर प्रयोग किये जाने की रही खूब चर्चा।

भदोही। सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर तहसीलदार ज्ञानपुर के नेतृत्व में चलाए गए अतिक्रमण अभियान के दौरान जब्त हुए सामानों के स्वामी नगर के काली देवी निवासी राजा मोदनवाल ने आरोप लगाया कि नाले और बिजली के पोल से पीछे लगे दुकाने के सामानों को भी पालिका के कर्मी जबरजस्ती उठा ले गए जिसमे मेरे काफी ठंढा के बोतल जहां टूट गए वही जब्त किए ठंढा और बिसलरी पानी के बोतलों को अभियान में लगे कर्मी पी गए। वही संतोष चौरसिया निवासी जीटी रोड ने आरोप लगाया कि जब्त किए गए सामान पालिका के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गमछों में भरकर गायब कर रहे है। जिसको लेकर नाराज व्यापारियों ने पालिका कार्यालय पर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

उक्त मामले में अधिशाषी अधिकारी अवधेश भारती ने कहा कि अतिक्रमण कारियो का आरोप बेबुनियाद है उनके सामान पूर्ण रूप से सुरक्षित है। जुर्माना की रसीद कटवाकर अपने सामानों को ले जा सकते है। वही लोगो मे इस बात की चर्चा रही कि जिला प्रशाशन अतिक्रमण करवाने वालो पर भी कार्यवाही करें। नगर के अंदर कुछ मकान स्वामी अपने मकानों के सामने दुकानों को लगवाकर जहां अतिक्रमण करवाते है वही मोटी रकम भी पाते है जिनके खिलाफ भी कार्यवाही की जानी चाहिए। प्रदर्शनकारी मीरा देवी ने आरोप लगाया कि उनका काउंटर उनके चबूतरे पर रखा था जिसमें हजारों रुपए नगदी भी थे पालिका के कर्मचारियों ने उनका काउंटर भी जबरदस्ती उठा लिया वहीं नियाज, अहमद, बबलू, कयूम, नागे, मेराज, लक्ष्मी, मुजम्मिल, लल्लन आदि लोगों ने भी आरोप लगाया कि उनके दुकान का 20 कैरेट नींबू, 10 कैरेट आम, गैस चूल्हा, खाद्य सामग्री तथा आदि भी पालिका करन उठा ले गए।

Leave a Reply