भदोही। औराई थाना के माधोसिंह में निर्माणाधीन सिक्सलेन हाईवे से अतिक्रमण हटाने के दौरान जमकर हंगामा हुआ है। प्रशासन जेसीबी मशीनों से मकानों को धवस्त करने की कार्रवाई कर रहा था तभी स्थानीय लोगों ने जेसीबी मशीनों पर पथराव कर हाईवे जाम कर दिया। जिन लोगो के मकान गिराये गए है उनका आरोप है की जितना दूरी तक मकान तोड़ने का आदेश था, प्रशासन ने उससे अधिक दूरी तक मकान तोड़वा दिए है। इलाके में तनाव को देखते हुए कई थानों की पुलिस को तैनात कर दिया गया है l
प्रयागराज से वाराणसी तक एनएच 2 पर सिक्सलेन का निर्माण कराया जा रहा है। औराई कोतवाली इलाके के माधोसिंह में हाईवे की जमीन पर पक्का निर्माण कराया था जहाँ तहसील के कर्मियों ने पैमाइश कर कई मकानों को गिराने के आदेश जारी किये थे जिसको लेकर जिला प्रशासन और हाईवे के अधिकारियो ने जेसीबी मशीनों से कई मकानों को ध्वस्त कराने की कार्रवाई कर दी थी, जिसको लेकर स्थानीय लोगो के साथ जिन लोगो के मकान धवस्त कराये गए है वे लोग हाईवे पर चक्का जाम कर हंगामा करने लगे। आक्रोशित लोगो ने जेसीबी मशीनों पर पथराव कर दिया जिसमे मशीनों के शीशे भी टूट गए।
लोगों का आरोप है की तहसील की कर्मचारियों ने गलत तरह से पैमाइश की है और जितनी दूरी तक उनके मकान तोड़े जाने थे उससे अधिक दूरी तक मकान तोड़ दिए गए है। जिससे अब उनके पास रहने की तक जगह नहीं बची है। करीब एक घण्टे तक हाईवे पर चक्का जाम रहा इस बीच लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है l एडीएम ने जब जाँच का आश्वासन किया तब जाकर लोगो ने हाईवे से जाम समाप्त किया है l इलाके में तनाव को देखते हुए कई थानों की पुलिस के साथ पीएसी की तैनाती कर दी गई हैl