Home जौनपुर खेतासराय नगर भ्रमण के दौरान डीएम को मिली कई खामियां,

खेतासराय नगर भ्रमण के दौरान डीएम को मिली कई खामियां,

341
0

जौनपुर। डीएम और एसपी ने शुक्रवार को खेतासराय थाने में धर्मगुरुओं के और शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक करने के बाद नगर भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान कुछ लोगों के हाथों में पालीथीन, खुटहन मार्ग पर उखड़े पत्थर और पुरानी बाजार में लटकते विद्युत तार देख नाराजगी जाहिर की। कस्बे में पालीथीन पर पूर्णतः रोक लगाने के लिए एसडीओ को निर्देश दिए।

एक वर्ष पहले प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत खेतासराय- खुटहन मार्ग का निर्माण हुआ था। चौराहा से गोमती ग्रामीण बैंक तक सड़क पिच करने के बजाय पत्थर लगा दिया था। लेकिन इस बार लगातार बारिश के दौरान जगह पत्थर उखड़ कर सड़क पर बिखर गया था। जिससे यातायात बाधित होने के साथ दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ गयी थी। आज डीएम के निरीक्षण के दौरान खामियां उजागर हो गयी। उन्होंने एसडीएम से सड़क को अबिलम्ब मरम्मत करवाने को कहा। एक दूधवाले की बाइक के नम्बर प्लेट पथ कीचड़ लगा देख उसे नम्बर प्लेट साफ करने की हिदायत दी।

दुर्गा मंदिर के पास सब्जी बेच रहे एक दुकानदार के पास पालीथीन देख डीएम दिनेश कुमार सिंह रुक गए। और सब्जी विक्रेता को पालीथीन का प्रयोग न करने की हिदायत देते हुए आगे बढ़ गए। पुरानी बाजार में एक वृद्ध को हाथ में सामान से भरे पालीथीन लिए देख डीएम उसे रोक लिए। और वृद्ध को पालीथीन के बजाय झोला प्रयोग करने पर प्रेरित किए। वृद्ध ने अपनी गल्ती स्वीकार करते हुए आगे से झोला प्रयोग करने का बचन दिया। डीएम ने एसडीएम से खेतासराय में अभियान चलाकर पालीथीन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने को को कहा। पुरानी बाजार में जर्जर लटकते विद्युत तारों को दुरुस्त कराने के लिए विद्युत विभाग के एसडीओ को निर्देश दिया।

Leave a Reply